एमपी में अवैध बोरवेल की खुदाई, रोकने पर वन विभाग की टीम पर हमला; कर्मचारी गंभीर रूप से घायल

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में वन विभाग की टीम पर हमला करने की घटना सामने आई है। जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर सेहतगंज के वन क्षेत्र में शनिवार शाम को यह घटना घटी।

सांकेतिक फोटो।

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में अवैध बोरवेल की खुदाई रोकने पर वन विभाग की टीम पर लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया। उप-प्रभागीय अधिकारी (एसडीओ) सुधीर पटले ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर सेहतगंज के वन क्षेत्र में शनिवार शाम की है और हमले में वन विभाग का एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया।

अवैध बोरवेल की खुदाई

अधिकारी ने बताया कि वन भूमि पर अवैध बोरवेल की खुदाई की सूचना मिलने पर डिप्टी रेंजर सरजन सिंह मीणा और वन रक्षक श्रीराम सरयाम मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कथित आरोपी अमन शर्मा और उसके साथियों ने वनकर्मियों पर लाठी और रॉड से हमला कर दिया और हमले में सरयाम के सिर में गंभीर चोट आई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने सरयाम की मोटरसाइकिल भी तोड़ दी।

हमले में कर्मचारी घायल

अधिकारी ने बताया कि सरयाम को रायसेन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 12 लोगों के खिलाफ खरबई पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया गया है। एसडीओ ने बताया कि पिछले छह माह में क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर यह तीसरा हमला है।

End Of Feed