Ujjain Murder: कांग्रेस के पूर्व पार्षद की गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर उतारा मौत के घाट; जांच में जुटी पुलिस
Ujjain Murder: उज्जैन में कांग्रेस के पूर्व पार्षद के घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई। परिजनों ने उनकी पत्नी और बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है।
कांग्रेस के पूर्व पार्षद की गोली मारकर हत्या
Ujjain Murder: मध्य प्रदेश के उज्जैन में कांग्रेस के पूर्व पार्षद हाजी गुड्डू कलीम खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार नीलगंगा थाना क्षेत्र की वजीर पार्क कॉलोनी में स्थित उनके घर में घुसकर गुड्डू को चार से ज्यादा गोली मारी है। बता दें कि एक सप्ताह पहले ही भी हाजी गुड्डू कलीम खान पर गोली चलाई गई थी। लेकिन वह बच गए थे। परिजनों ने उनकी पत्नी और बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है। हत्या की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई।
प्रॉपर्टी विवाद बना हत्या की वजह
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये घटना सुबह 4 बजे के आसपास की है। हत्या की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। कांग्रेस के पूर्व पार्षद के घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है। बताया जा रहा है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के पीछे प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा विवाद है। गुड्डू की हत्या का आरोप परिजनों ने उनकी पत्नी और बेटे पर लगाया है।
बताया जा रहा है कि गुड्डू ने करीब 12 साल पहले अपनी पत्नी और दोनों बेटों को प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया था। परिजनों ने बताया कि इससे पहले 4 अक्टूबर को नीलगंगा थाना क्षेत्र के इंदौर रोड पर सुबह मॉर्निंग वॉक के समय भी गुड्डू पर जानलेवा हमला हुआ था। उस दौरान भी उन पर गोली चलाई गई थी। हमलावरों ने तीन फायर की थे। लेकिन जान बचाने के लिए हाजी गुड्डू कलीम खान पास के नाले में कूद गए थे, जिस कारण उनके हाथ में फ्रैक्चर हुआ था। बताया जा रहा है कि उस दौरान गोली उन्हें छूकर निकल गई थी। लेकिन इस बार हत्या की वारदात को घर में घुसकर अंजाम दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
बांद्रा पुलिस ने करीना और सैफ अली खान का बयान दर्ज किया, हमलावर अब तक गिरफ्त से दूर
Faridabad में चचेरे भाई को गोली से छलनी किया सीना, प्रापर्टी विवाद में मर्डर
स्वयं सहायता समूह ‘जीविका’ बना देशभर में अव्वल, बिहार की जीविका दीदियां आर्थिक रूप से हो रही हैं स्वावलंबी
हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, यूपी में भी फॉग का अलर्ट
Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-NCR में सांसों को राहत! हटाया गया ग्रैप-3; खत्म हो गईं ये सारी पाबंदियां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited