Madhya Pradesh: पुलिस हिरासत में एक आदिवासी ने लगाई फांसी, चार पुलिसकर्मी निलंबित; न्यायिक जांच के आदेश

Madhya Pradesh Police: मध्यप्रदेश के खंडवा में 32 वर्षीय एक आदिवासी ने पुलिस हिरासत में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। खंडवा के पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बताया कि मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। साथ ही न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। दरअसल, आदिवासी व्यक्ति ने हवालात में खुद को फांसी लगा ली।

पुलिस हिरासत में आत्महत्या

मुख्य बातें
  • एक आदिवासी ने हवालात में लगाई फांसी।
  • डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
  • न्यायिक जांच के दिए गए आदेश ।


Madhya Pradesh Police: मध्यप्रदेश के खंडवा में 32 वर्षीय एक आदिवासी ने पुलिस हिरासत में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

क्या है पूरा मामला?

खंडवा के पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बताया कि धर्मेंद्र को शुक्रवार को पंधाना पुलिस ने हिरासत में लिया था, क्योंकि उसके पास से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल जब्त की गई थी। उन्होंने कहा, ‘‘उसे हवालात में रखा गया था, जहां उसने फांसी लगा ली। उसे पंधाना अस्पताल और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।"

न्यायिक जांच के दिए गए आदेश

एसपी ने बताया, "अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) की जांच में पंधाना थाना प्रभारी, एक उप निरीक्षक और दो आरक्षकों की लापरवाही पाई गई। चारों को निलंबित कर दिया गया है। न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं।" धर्मेंद्र खरगोन का रहने वाला था और इंदौर में रह रहा था।

End Of Feed