ग्वालियर में आकाशीय बिजली बनी काल, 4 लोगों की मौत और एक घायल, परिजनों को मिलेगी आर्थिक सहायता
ग्वालियर के करहिया गांव में मंगलवार शाम को बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएम मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है।

बिजली गिरने से चार लोगों की मौत (सांकेतिक फोटो)
मध्य प्रदेश के ग्वालियर की भितरवार तहसील के करहिया गांव में मंगलवार शाम को आकाशीय बिजली गिरी। जिससे चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) निरंजन शर्मा ने बताया कि घटना उस समय हुई जब कुछ लोग राजस्व अधिकारियों के साथ अपने खेत की नाप कर रहे थे और अचानक तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई।
झोपड़ी के नीचे ली थी शरण
उन्होंने बताया कि खुद को बचाने के लिए वे एक पेड़ और झोपड़ी के नीचे छिप गए, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। शर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान पप्पू परमार (50), कुक्कू तिवारी (65), हरि सिंह कुशवाह (40) और उदयन सिंह कुशवाह (22) के रूप में हुई है। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें - प्रचंड गर्मी के बीच दिल्ली में रॉकेट हो गई बिजली की मांग, पिछले सभी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा
सीएम ने जताया शोक
अधिकारी ने बताया कि राजस्व अधिकारियों ने झोपड़ी के नीचे शरण ली, जहां बिजली का प्रभाव तुलनात्मक रूप से कम था। घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

Rajasthan Weather: राजस्थान में भीषण गर्मी और लू का कहर, राज्य के पश्चिमी हिस्सों में जारी ऑरेंज अलर्ट

आज का मौसम, 20 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: चिलचिलाती गर्मी में राहत की बूंदें; उत्तर भारत की तपिश के बीच दक्षिण में प्री-मानसून का आगाज

Bihar Weather: बिहार में मौसम का नया रंग; रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट के दरमियान सावधानी बरतने की सलाह

बिगड़ी Delhi-NCR के मौसम की चाल, दिन में उमस वाली गर्मी तो रात में तेज हवाएं, 7 दिनों तक बारिश का अलर्ट

कलायत में दर्दनाक हादसा, बस और बाइक की टक्कर से मची चीख-पूकार, दो महिलाओं समेत 4 की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited