Indore News: देश विरोधी गतिविधियों से जुड़े गिरोह का खुलासा, हिरासत में तीन आरोपी

Indore News: मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देश विरोधी गतिविधियों में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। खजराना थाना क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर की गई कार्रवाई में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है-

Indore News

सांकेतिक फोटो

Indore News: मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में पुलिस की गिरफ्त में देश विरोधी गतिविधियों में शामिल गिरोह के कुछ सदस्य आए हैं। इन सभी के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के भर्ती मॉड्यूल से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। उसके बाद गिरोह ने अधिकारिक रूप से गतिविधियों का खुलासा किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खजराना थाना क्षेत्र में कुछ लोगों के संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी मिली थी।

तीन आरोपी हिरासतम में

साथ ही सुरक्षा एजेंसियों का इनपुट भी मिला था। उसी आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनके नाम अयान, जुनैद और कासिम बताए जा रहे हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस ने देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों को हिरासत में लिया है। इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

ये भी जानें- Delhi में साइनबोर्डों पर 4 भाषाओं में लिखी जाएगी जानकारी, उर्दू के साथ इस लैंग्वेज को भी मिली जगह

सोशल मीडिया के जरिए जुड़े हुए थे तीनों युवक

सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के इनपुट पर इंदौर के खजराना क्षेत्र से तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। तीनों युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए पाकिस्तान की आईएसआई से जुड़े हुए थे और कश्मीर में जाने की तैयारी कर रहे थे। इन आरोपियों की गतिविधियों की जानकारी मिलने पर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने इंदौर पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया और तीनों को हिरासत में लिया।

आईएसआई द्वारा किए जा रहे रिक्रूटमेंट के जाल में फंसे

कहा तो यह भी जा रहा है कि पुलिस की हिरासत में आए युवक आईएसआई द्वारा किए जा रहे रिक्रूटमेंट के जाल में फंसे हुए थे। उनके साथ जुड़े अन्य संदिग्धों के बारे में भी जानकारी एकत्र की जा रही है। इंदौर पुलिस गिरफ्त में आए युवकों से पूछताछ कर रही है। उसके बाद ही आधिकारिक तौर पर इन युवकों की गतिविधियों का खुलासा हो पाएगा।

इनपुट- ईएएनएस

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited