Bhopal News: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से युवती की मौत, छह दिन बाद भी पुलिस का हाथ खाली
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में छह दिन पहले सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस का हाथ अब भी खाली है। युवती के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
सीसीटीवी फुटेज।
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में सड़क हादसे जान गंवाने वाली युवती के मामले में छह दिन बाद भी पुलिस का हाथ खाली है। मिसरोद में एक अक्टूबर को तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से एक युवती की मौत हो गई थी। इस मामले को छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। तेज रफ्तार वाहन की टक्कर के बाद 29 वर्षीय युवती को सागर मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 40 घंटे के संघर्ष के बाद युवती ने दम तोड़ दिया था।
क्या है पूरा मामला?
मिसरोद थाना पुलिस के अनुसार, पूजा मैथिल (उम्र 29 साल) पिता विष्णु प्रसाद मैथिल निवास मंडीदीप, मिसरोद स्थित कोरल वुड कॉलोनी में बच्चों को होम ट्यूशन देती थी। हादसे के दिन वह शाम 6:30 बजे के आसपास घर जाने के लिए निकलीं और सड़क पार कर रही थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और वाहन चालक फरार हो गया। हादसे में युवती को गंभीर चोटें आई थी। लोगों की मदद से उसे सागर मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थीं।
पुलिस की लापरवाही आ रही सामने
इस पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है। परिजनों का कहना है कि युवती सिविल सर्विस की तैयारी कर रही थी। परिजनों ने पुलिस पर मामले की ठीक से जांच नहीं करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हादसे के छह दिन बाद भी आरोपी का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। बता दें कि जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां से मिसरोद थाना एक किलोमीटर से भी कम की दूरी पर है। ऐसे में पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Kundarki Upchunav Result 2024: कुंदरकी में खिला'कमल', BJP ने दर्ज की प्रचंड जीत; सपा के खाते में सिर्फ इतने वोट
Delhi: कांस्टेबल की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को दबोचा
Majhawan Upchunav Result 2024: मझवां सीट पर खिला 'कमल', BJP की सुचिस्मिता मौर्य ने 4836 मतों से साइकिल को पछाड़ा
Katehari Upchunav Result 2024: कटेहरी में खिला कमल, BJP प्रत्याशी ने 34514 वोटों से लहराया परचम; सपा को मिल इतने वोट
कश्मीर में शून्य के नीचे पहुंचा पारा, दिल्ली-यूपी में कड़ाके की ठंड की शुरुआत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited