AC कोच में रिजर्वेशन कर कुछ यूं वारदात को देते थे अंजाम; बिहार गैंग का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

Robbery Gang: भोपाल स्थित रानी कमलापति जीआरपी को एक बड़ी कामयाबी मिली है। बता दें कि जीआरपी ने एसी कोच में चोरी को अंजाम देने वाले बिहार गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। रानी कमलापति थाना प्रभारी एमएस सोमवंशी ने बताया कि नर्मदा एक्सप्रेस 18234 के एक यात्री ने रिपोर्ट किया कि यात्रा के दौरान उनका ट्रॉली बैग चोरी हुआ है। जिसके बाद हमने सीसीटीवी फुटेज चेक करवाया तो एक व्यक्ति ट्रॉली बैग ले जाते हुए दिखाई दिया और उसके साथ 3-4 लोग और मौजूद थे।

बिहार गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार

Robbery Gang: भोपाल स्थित रानी कमलापति जीआरपी को एक बड़ी कामयाबी मिली है। बता दें कि जीआरपी ने एसी कोच में चोरी को अंजाम देने वाले बिहार गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग के तमाम चोर बेहद शातिर ढंग से ट्रेनों से सामान चुराते थे।

बिहार गैंग का पर्दाफाश

बिहार गैंग के चोर एसी कोच में रिजर्वेजशन करवाकर दाखिल होते थे और रात के अंधेरे में जब सभी यात्री गहरी नींद में सो रहे होते हैं तब गैंग के सदस्य एसी कोच में चोरी करके फरार हो जाते थे। इस गैंग ने ग्वालियर, खंडवा और भोपाल में वारदात को अंजाम दिया है।

बिहार गैंग के चोरों की टाइमिंग गजब की थी। इस गैंग के सदस्य उसी ट्रेन में अपना रिजर्वेशन करवाते थे, जो ट्रेन सुबह 4 से 5 के बीच अपने गंतव्य पर पहुंचती है और जब लोग सो रहे होते थे तो ये सामान चोरी करके चंपत हो जाते थे।

End Of Feed