ग्वालियर के मुस्लिम परिवार ने कराया भागवत कथा का आयोजन, धान की बंपर पैदावार के बाद हनुमान मंदिर का भी कराया जीर्णोधार

Gwalior Muslim family Bhagwat Katha News: फिरोज खान ने बताया कि उन्होंने स्थानीय लोगों से सलाह मशविरा करने के बाद मंदिर का जीर्णोद्धार कराया और नदी के तट पर भव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन संपन्न किया।

ग्वालियर के मुस्लिम परिवार ने कराया भागवत कथा का आयोजन।

Gwalior Muslim family Bhagwat Katha News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक मुस्लिम परिवार द्वारा कराई गई श्रीमद् भागवत कथा इन दिनों चर्चा में है। दावा किया गया है कि धान की बंपर पैदावार होने के बाद मुस्लिम परिवार ने ना सिर्फ भागवत कथा कराई, बल्कि हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार भी कराया है। इसके बाद से इस मुस्लिम परिवार की सनातन धर्म में गहरी आस्था चर्चा का विषय बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर के देहात स्थित भितरवार कस्बे के वार्ड नंबर 15 से सफीना फिरोफ खान निर्दलीय पार्षद हैं। सफिना के पति फिरोज खान पेशे से किसान हैं और बचपन से हनुमान भक्त हैं। फिरोज खान का दावा है कि इस बार 70 -80 लाख रुपए की धान की बंपर पैदावार हुई है। जिसके बाद पति -पत्नी दोनों ने एक राय होकर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करना तय किया। इतना ही नहीं भितरवार में पार्वती नदी के तट पर स्थित शाशन हनुमान मंदिर का भी जीर्णोधार कराया। यह मंदिर जीर्णशीर्ण हालत में था।

सनातन संस्कृति से जुड़ा हुआ है परिवार

फिरोज खान ने बताया कि उन्होंने स्थानीय लोगों से सलाह मशविरा करने के बाद मंदिर का जीर्णोद्धार कराया और नदी के तट पर भव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन संपन्न किया। फिरोज का कहना है कि बप्पा की प्रेरणा से ये संभव हो सका। कथा का वाचन सुप्रसिद्ध कथावाचक डॉ श्याम सुंदर पाराशर शास्त्री ने किया। वहीं इस श्रीमद भागवत कथा स्थानीय ग्रामीणों ने कंधे से कंधा मिलाकर फिरोज का सहयोग किया। स्थानीय ग्रामीण बंटी गुर्जर का कहना है कि मुस्लिम परिवार द्वारा करवाई जा रही श्रीमद भागवत कथा का आयोजन बेहद सौहार्द पूर्ण माहौल में कराया गया है। पार्वती नदी के तट पर गोलेश्वर महादेव मंदिर के समीप आयोजित भागवत कथा हिंदू- मुस्लिम भाईचारे का प्रतीक है। ये परिवार शुरू से ही सनातन हिंदू संस्कृति से जुड़ा है। पहले हनुमान जी के मंदिर का जीर्णोद्धार कराया और सामाजिक कार्यों में ये बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और हिंदू संस्कृति के प्रति इनका बेहद लगाव है। हिंदू और मुस्लिम क्म्यूनिटी, दोनों ही भाईचारे के साथ मिलकर सहयोग कर रहे हैं।
End Of Feed