MP में 150 साल पुरानी ऐतिहासिक इमारत में हैलोवीन पार्टी, दीवारों पर लिखे गए स्लोगन; FIR की मांग
मध्य प्रदेश के इंदौर में 150 साल पुरानी ऐतिहासिक इमारत में हैलोवीन पार्टी आयोजित की गई। हैलोवीन पार्टी आयोजित करने पर एफआईआर की मांग की गई है। हैलोवीन पार्टी के अलावा इमारत की दीवारों पर स्लोगन भी लिखे गए हैं।
सांकेतिक फोटो।
मध्यप्रदेश के इंदौर में शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के परिसर की करीब 150 साल पुरानी इमारत में ‘हैलोवीन पार्टी’ के कथित अनधिकृत आयोजन पर पुलिस ने महाविद्यालय प्रशासन से अलग-अलग बिंदुओं पर जानकारी तलब की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चिकित्सा महाविद्यालय के शिक्षकों और पूर्व विद्यार्थियों के दो संगठनों ने संयोगितागंज थाने में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया कि ब्रिटिश राज में वर्ष 1878 में शुरू किए गए ‘किंग एडवर्ड मेडिकल स्कूल’ की इमारत में 13 अक्टूबर को स्थानीय संगठन ‘जैन सोशल ग्रुप’ ने हैलोवीन पार्टी रखी थी।
हैलोवीन पार्टी को लेकर FIR की मांग
शिकायत में आयोजकों पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए आरोप लगाया गया कि इस पार्टी के लिए ऐतिहासिक इमारत की दीवारों पर भद्दे चित्र बनाए गए और आपत्तिजनक नारे भी लिखे गए। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) हंसराज सिंह ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमने ‘किंग एडवर्ड मेडिकल स्कूल’ की इमारत में हैलोवीन पार्टी को लेकर महाविद्यालय प्रशासन को पत्र भेजकर आयोजकों की नामजद जानकारी मांगी है। पत्र में यह भी पूछा गया कि ऐतिहासिक इमारत की सुरक्षा के लिए क्या इंतजाम हैं?’’
पार्टी की नहीं मिली थी अनुमति
अधिकारी ने बताया कि चिकित्सा महाविद्यालय के प्रशासन के जवाब के बाद जरूरी कदम उठाए जाएंगे और शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किए जाएंगे। चिकित्सा महाविद्यालय के डीन (अधिष्ठाता) डॉ. संजय दीक्षित ने दावा किया कि उन्होंने ‘जैन सोशल ग्रुप’ को ऐतिहासिक इमारत में हैलोवीन पार्टी के आयोजन की कोई अनुमति नहीं दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
एमपी में अवैध बोरवेल की खुदाई, रोकने पर वन विभाग की टीम पर हमला; कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
Ghaziabad Fire: लोनी में बड़ा हादसा, कंचन पार्क कॉलोनी के घर में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत
कोहरे के चलते आगरा में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौके पर मौत; 20 लोग गंभीर रूप से घायल
गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, रस्सी टूटने से चट्टान से हुई टक्कर, पुणे की युवती और ऑपरेटर की मौत
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited