Bhopal में 5 सितारा जहांनुमा पैलेस के मालिक नादिर रशीद ने खुद को गोली से उड़ाया, जानें क्यों की आत्महत्या
एमपी की राजधानी भोपाल स्थित हेरिटेज होटल जहांनुमा पैलेस के मालिक नादिर रशीद ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी की वजह डिप्रेशन बताया जा रहा है।
जहांनुमा पैलेस के मालिक नादिर रशीद
भोपाल: विख्यात हेरिटेज होटल जहांनुमा पैलेस के मालिक नादिर रशीद ने बुधवार को खुद को गोली मार ली। जानकारी के मुताबिक, डिप्रेशन के चलते उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। उनकी मौत से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। 72 साल के नादिर लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़ें - इंदौर में मानवता शर्मसार, पड़ोसियों ने महिला को निर्वस्त्र कर पीटा; फिर गांव में घुमाया
डिप्रेशन में थे नादिर रशीद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फाइव स्टार होटल के मालिक की घर के बाथरूम में गोली लगने से संदिग्ध मौत हुई। हालांकि, पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला है। नादिर रशीद भोपाल के श्यामला हिल्स थाना इलाके की श्यामला कोठी में परिवार के साथ रहते थे। फैमिली में दो बेटे हैं। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने में जुटी कि आत्महत्या की असल वजह क्या है क्योंकि पुलिस को घटनास्थल से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस के मुताबिक, होटल कारोबारी नादिर रशीद लंबे समय से बीमारी की वजह से डिप्रेशन के दौर से गुजर रहे थे। वहीं, नादिर रशीद की मौत के बाद उनकी पत्नी सोनिया की तबीयत भी खराब हो गई है। फैमिली डॉक्टर घर पर उनका इलाज कर रहे हैं। फिलहाल उनकी तबीयत में सुधार बताया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited