Bhopal News: हिंदू समाज कम बच्चे पैदा कर रहा, प्रज्ञा ठाकुर के बयान को कांग्रेस ने बताया गैरजिम्मेदार

Bhopal News: भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ने कहा कि हिंदू समाज बच्चे पैदा करने की जगह अनाथालयों की तरफ रुख कर रहे हैं। अब उनके इस बयान पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा कि उनसे आप इस तरह के बयान की अपेक्षा कर सकते हैं।

प्रज्ञा ठाकुर, भोपाल से बीजेपी सांसद

Bhopal News: भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान पर एक बार फिर हंगामा खड़ा हो गया है। गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान प्रज्ञा सिंह ने कहा था कि आजकल हिंदू बच्चे पैदा नहीं कर रहे बल्कि अनाथ आश्रम से गोद लेकर माता पिता कहला रहे हैकांग्रेस ने सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान को आड़े हाथों लिया है।कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने कहा बयान शर्मनाक है और पूरी तरह से महिला विरोधी है। शोभा ओझा ने कहा कि हर मुद्दे को हिंदू मुस्लिम बना देना उनकी आदत है। देश की आबादी पहले ही चीन को पार कर चुकी है। ऐसे में बच्चों के एडॉप्शन का विरोध करना आपत्तिजनक है।कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान पर आपत्ति जताई है। संगीता शर्मा कहना है कि जो लोग माता-पिता नहीं बन पाते वे बच्चे गोद लेते हैं। प्रज्ञा सिंह का यह बयान अमानवीय है।

संबंधित खबरें

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि हिंदू समाज की लड़कियों को मुस्लिम समाज के युवक छल कर विवाह कर रहे हैं और इसके मद्देनजर ना सिर्फ सतर्क रहने की जरूरत है। बल्कि इसकी मुखालफत भी की जानी चाहिए। देश में विपक्ष तुष्टीकरण की राजनीति कर रहा है और एक तरह से माहौल खराब कर रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की अगुवाई वाली सरकारें बेहतर काम कर रही हैं। योजनाओं को बेहतर ढंग से जमीन पर उतारा गया है और उसका असर दिखाई भी दे रहा है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि जिस दल ने एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक गलतियां की हों उसको यह हक नहीं कि वो बीजेपी सरकार पर टीकाटिप्पणी करे।

संबंधित खबरें
End Of Feed