नागपुर जा रही बस जबलपुर में पलटी, 3 लोगों की मौत और 25 घायल, ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
जबलपुर में आज तड़के एक निजी बस पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक लोग घायल हो गए। यह बस यूपी के अयोध्या से महाराष्ट्र के नागपुर जा रही थी। इसी दौरान सुबह 4 बजे जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र में रमनपुर घाटी में पलट गई। प्रारंभिक जांच के अनुसार बस चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।

फाइल फोटो
Jabalpur Accident News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में रविवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। नागपुर जा रही एक निजी बस रास्ते में पलट गई। जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 25 से अधिक घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
ये भी पढ़ें - फेसबुक पर लाइव आकर महिला ने खाया जहर, ससुराल पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, नोएडा पुलिस ने ऐसे बचाई जान
अयोध्या से नागपुर जा रही थी बस
यह घटना रविवार सुबह करीब चार बजे जबलपुर में बरगी थाना क्षेत्र में रमनपुर घाटी में हुई। अधिकारियों ने बताया कि बस उत्तर प्रदेश के अयोध्या से महाराष्ट्र के नागपुर जा रही थी। इसी दौरान यह बस जबलपुर में पलट गई। पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक घायल हो गए। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दुर्घटना वाहन चालक को झपकी आने के कारण हुई।
ये भी पढ़ें - Bahadurgarh Blast: घर में दो जोरदार धमाकों के बाद लगी आग, 4 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
हादसे में मृतकों की पहचान
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान हो की पहचान हो गई है। इस हादसे में हैदराबाद निवासी मलम्मा (45), नागपुर निवासी शुभम मेश्राम (28) और अमोल खोडे (42) की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को लखनादौन और जबलपुर शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

Rajasthan: राजस्थान के जिन इलाकों में है कमी, वहां यमुना जल परियोजना को मिलेगी गति, पूरी होगी पानी की कमी

Delhi: आदर्श नगर के पार्क में मिला युवक का शव, नशे में धुत हत्या की वारदात को दिया अंजाम, नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार

आज का मौसम, 14 May 2025 IMD Weather Forecast: भारत में बदलते मौसम का दौर जारी; IMD ने जारी की बिहार वेदर अपडेट

नोएडा अथॉरिटी की कड़ी कार्रवाई, अवैध कॉलोनियों के खिलाफ चलाया अभियान, 30 करोड़ की भूमि अतिक्रमण मुक्त

पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, 12 'ई-वे-हब' का होगा निर्माण, ब्लूप्रिंट तैयार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited