भोपाल में मासूम से दुष्कर्म के मामले में हॉस्टल संचालक गिरफ्तार, सब इंस्पेक्टर पर भी गिरी गाज

मध्य प्रदेश के भोपाल में निजी स्कूल के छात्रावास में मासूम से दुष्कर्म के मामले में हॉस्टल संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही एक सब इंस्पेक्टर भी हिरासत में लिए गए हैं।

Arrests

सांकेतिक फोटो। (PTI)

तस्वीर साभार : IANS

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक निजी स्कूल के छात्रावास में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी स्कूल संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को रफा-दफा कराने की कोशिश करने वाला सब इंस्पेक्टर भी पुलिस हिरासत में है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, राजधानी के मिसरोद थाना क्षेत्र में निजी स्कूल के छात्रावास में आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म की वारदात हुई थी। इस मामले में 30 अप्रैल को एफआईआर हुई थी। पुलिस ने हॉस्टल की महिला वार्डन समेत अज्ञात तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

SIT जांच पर उठे सवाल

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की और उसके बाद मामले में बनी एसआईटी की जांच पर भी सवाल उठे थे। बच्ची का तीन बार मेडिकल परीक्षण करवाया गया, मगर किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। आगे चलकर यह मामला बाल अधिकार संरक्षण आयोग (सीडब्ल्यूसी) तक पहुंचा और उसने बच्ची के बयान लिए और उसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई।

हिरासत में सब इंस्पेक्टर

आखिरकार पुलिस ने स्कूल संचालक मनिराज को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे मामले को रफा-दफा करने में थाने के सब इंस्पेक्टर प्रकाश राजपूत ने पूरा जोर लगाया। पीड़ित बच्ची की मां ने भी सब इंस्पेक्टर की भूमिका को लेकर शिकायत की और पुलिस ने मामला भी दर्ज किया। आखिरकार सब इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह राजपूत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited