जबलपुर में निर्माणाधीन होटल में तेज धमाके के साथ लगी आग, CM मोहन यादव ने जताया दुख
जबलपुर के एक निर्माणाधीन होटल की किचन में गैस पाइपलाइन टेस्टिंग के दौरान भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। सीएम मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जताया है।
होटल में लगी भीषण आग (सांकेतिक फोटो)
Jabalpur Hotel Caught Fire: जबलपुर में ITC के निर्माणाधीन होटल गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जताया है। साथ ही जिला प्रशासन को घायलों को समुचित इलाज की व्यवस्था के लिए निर्देश भी दिया है।
टेस्टिंग के दौरान हुआ हादसा
यह हादसा जबलपुर में तिलवारा के पास आईटीसी के वेलकम होटल में हुआ। यह नवनिर्मित होटल बनकर तैयार हो चुका है। जिसमें टेस्टिंग का काम चल रहा था। तभी होटल की किचन में गैस पाइपलाइन में जोरदार विस्फोट के बाद आग लग गई। इस दौरान वहां पर काम कर रहे मजदूर विस्फोट की चपेट में आ गए। इस हादसे की सूचना मिलने पर जबलपुर कमिश्नर अभय वर्मा, एसपी आदित्य प्रताप सिंह और जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना मौके पर पहुंचे। जिला कलेक्टर ने बताया कि होटल की किचन में गैस पाइप लाइन में रिसाव था। इसी दौरान यहां आग लग गई। इस घटना को लेकर उच्च अधिकारियों से जांच कराई जा रही है।
मृतक के परिजनों को 4 लाख की आर्थिक सहायता
एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस दुखद घटना में घायलों को बेहतर उपचार देना हमारी प्राथमिकता है। समुचित इलाज की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में एक महिला की असामयिक मृत्यु हुई है। उन्होंने परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्ति की है। साथ ही मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 4 लाख की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है। वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited