जबलपुर में निर्माणाधीन होटल में तेज धमाके के साथ लगी आग, CM मोहन यादव ने जताया दुख

जबलपुर के एक निर्माणाधीन होटल की किचन में गैस पाइपलाइन टेस्टिंग के दौरान भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। सीएम मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जताया है।

होटल में लगी भीषण आग (सांकेतिक फोटो)

Jabalpur Hotel Caught Fire: जबलपुर में ITC के निर्माणाधीन होटल गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जताया है। साथ ही जिला प्रशासन को घायलों को समुचित इलाज की व्यवस्था के लिए निर्देश भी दिया है।

टेस्टिंग के दौरान हुआ हादसा

यह हादसा जबलपुर में तिलवारा के पास आईटीसी के वेलकम होटल में हुआ। यह नवनिर्मित होटल बनकर तैयार हो चुका है। जिसमें टेस्टिंग का काम चल रहा था। तभी होटल की किचन में गैस पाइपलाइन में जोरदार विस्फोट के बाद आग लग गई। इस दौरान वहां पर काम कर रहे मजदूर विस्फोट की चपेट में आ गए। इस हादसे की सूचना मिलने पर जबलपुर कमिश्नर अभय वर्मा, एसपी आदित्य प्रताप सिंह और जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना मौके पर पहुंचे। जिला कलेक्टर ने बताया कि होटल की किचन में गैस पाइप लाइन में रिसाव था। इसी दौरान यहां आग लग गई। इस घटना को लेकर उच्च अधिकारियों से जांच कराई जा रही है।
End Of Feed