MP में काली कमाई का खुलासा, पूर्व BJP विधायक के घर से सोना और नकदी बरामद

मध्य प्रदेश के सागर जिले में पूर्व बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर पर आयकर विभाग का छापा पड़ा है। छापेमारी में सोना और नकदी बरामद हुए हैं।

इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी।

Income Tax Raid: मध्य प्रदेश में आयकर विभाग (Income Tax Raid) की छापेमारी में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में सौरभ शर्मा नामक एक पूर्व आरक्षक के ठिकाने से बड़ी मात्रा में सोना और नकदी बरामद होने के बाद अब बीजेपी के एक पूर्व विधायक के घर से भी करीब 14 किलो सोना और 3.8 करोड़ रुपये की नकदी मिली है।

तीन दिन तक चली कार्रवाई

आयकर विभाग ने सागर जिले में तीन दिन तक चली अपनी कार्रवाई के दौरान बीड़ी और कंस्ट्रक्शन कारोबारी राजेश केशरवानी और पूर्व बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौर के ठिकानों पर करीब 150 करोड़ रुपये की संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए हैं। केशरवानी के घर से 7 कारें भी जब्त की गई हैं, जो कि अन्य लोगों के नाम पर थीं, लेकिन केशरवानी परिवार द्वारा इस्तेमाल की जा रही थीं।

सौरभ शर्मा पर हुई थी कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, केशरवानी के घर से 4 किलो 700 ग्राम सोना भी मिला है। हालांकि, इसे जब्त नहीं किया गया है क्योंकि परिवार के पास इसका पूरा हिसाब है। यह मामला सौरभ शर्मा के मामले से भी जुड़ा हुआ है, जहां उसके सहयोगी की कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई थी।

End Of Feed