गजब! घर में घुसकर की चोरी, फिर दीवारों पर लिख दिए अमिताभ बच्चन की फिल्म के डायलॉग, पकड़ा गया

Indore News in Hindi: मध्य प्रदेश के इंदौर में चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया। जिसे जानकर हैरान हो जाएंगे। चोरी करने घर में घुसा चोर दीवारों से अमिताभ बच्चन की फिल्म "अग्निपथ" नाम और कुछ डायलॉग लिखे। जिसकी वजह से पर पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

इंदौर में अजब-गजब चोरी

Indore News in Hindi: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक अजब-गजब चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि एक चोर को तब पकड़ा जब वह जिस घर में सेंध लगा चुका था, उसी घर की दीवारों पर चित्र बनाने के लिए रूक गया था। जबकि उसका साथी लूट का माल लेकर भाग गया था। गिरफ्तार चोर ने दीवार पर "अग्निपथ" नाम और बिग बी की फिल्मों के डायलॉग की कुछ पंक्तियां लिखी थीं। जाहिर है वह अमिताभ बच्चन का फैन है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि विजय यादव और सोनू यादव रविवार रात इंदौर के जूना रिसाला इलाके में पार्षद अनवर कादरी के घर में घुस गये थे।

संबंधित खबरें

पीटीआई के मुताबिक जब पार्षद का परिवार सो रहा था तो कुछ नकदी और सोने-चांदी के आभूषण मिलने के बाद सोनू घर से चला गया। लेकिन विजय को घर की दीवारें बहुत आकर्षक लगीं। उसने दीवार पर चित्रकारी करने का फैसला किया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव भदोरिया ने कहा कि उन्हें कुछ स्केच पेन मिले और उन्होंने चित्र बनाना और लिखना शुरू कर दिया। पेंटिंग में मग्न होने के दौरान वह कमरे में रखी कांच की शीट से टकरा गया। भदोरिया ने कहा कि कांच टूटने की आवाज से कादरी परिवार जाग गया।

संबंधित खबरें

पुलिस जल्द ही मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया। सदर बाजार पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश ने कहा कि वह अमिताभ बच्चन का फैन लग रहा था क्योंकि उसने दीवार पर बच्चन फिल्मों के कुछ डॉयलॉग लिखे थे। एसीपी भदोरिया ने कहा कि विजय ने आभूषण और नकदी चोरी करने की बात कबूल कर ली है और उसका साथी अभी भी फरार है।

संबंधित खबरें
End Of Feed