Indore News: इंदौर में साइलेंट अटैक का एक और केस, युवक की हुई मौत; वीडियो हो रहा वायरल

Indore News: इंदौर के चंदन नगर में साइलेंट अटैक से एक और मौत का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इंदौर में काम करते समय पेंटर को आया हार्ट अटैक

Indore News: इंदौर शहर के थाना चंदन नगर क्षेत्र में साइलेंट अटैक से एक और मौत का मामला सामने आया है। लाइव वीडियो में पेंटर युवक बैठा हुआ है और उसे अचानक अटैक आता है और इसके बाद उसकी मौत हो जाती है। जानकारी के अनुसार घटना चंदन नगर थाना क्षेत्र की है जहां पर आशीष पिता मुन्ना लाल(28) साल एक मल्टी पर काम कर रहा था, काम करते वक्त अचानक उसे साइलेंट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। जहां उसका साथी उसके साथ ही खड़ा हुआ था लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आशीष केवल अपना काम कर रहा है और अटैक आया और वो कुछ देर तड़पने लगा और कुछ ही सेकंड में उसकी मौत हो गई।

बता दें दो दिन पहले ही इंदौर ग्रामीण डीआईजी कार्यालय में पदस्थ ASI प्रवीण बघेल की भी साइलेंट अटैक से मौत हुई थी। परिवार वालों ने बताया था कि प्रवीण ने रात में खाना खाया और वह आराम से सो रहे थे। अचानक 4:00 से 5:00 बजे के बीच प्रवीण की नींद खुली और उसे दो-तीन हिचकी आई जिसके बाद सीने में दर्द के कारण ASI की मौत हो गई।

End Of Feed