Indore के मंदिर में बावड़ी की छत धंसीः 10 औरतों समेत 14 की मौत, CM बोले- मृतकों के परिजन को देंगे 5-5 लाख रुपए

Indore Temple Stepwell Collapse Latest Update, Indore mishap, Indore incident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म.प्र के इंदौर में मंदिर में गुरुवार (30 मार्च, 2023) को रामनवमी पर हुए धार्मिक कार्यक्रम में पुरातन बावड़ी की छत धंसने की घटना पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘‘इंदौर में हुए हादसे से बेहद दुखी हूं। सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात की और ताजा स्थिति की जानकारी ली। राज्य सरकार तेजी से बचाव और राहत कार्य चला रही है। सभी प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ मेरी प्रार्थना है।’’

Indore Temple Stepwell Collapse Latest Update, Indore mishap, Indore incident: मध्य प्रदेश के इंदौर में रामनवमी पर एक मंदिर में बावड़ी की छत धंसने की घटना में 14 लोगों की जान चली गई। घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजन के लिए पांच-पांच लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया।

इस बीच, सूबे के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया- 19 लोगों को बचाया गया है। 11 लाशें मिली हैं, जिनमें 10 महिलाएं और एक पुरुष की हैं। जिन 19 लोगों को रेस्क्यू किया गया था, उनमें से दो की मौत हो गई। ऐसे में कुल मृतकों की संख्या 13 है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हालांकि, इंदौर के कलेक्टर डॉ.इलयराज टी ने रात 10 बजे के आसपास को मीडिया कि मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो चुकी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना के बाद मृतकों के परिजन के लिए पांच-पांच लाख रुपए और घायलों के लिए 50 हजार रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। देखें, उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा?:

दरअसल, यह पूरी घटना पटेल नगर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर से जुड़ी है। गुरुवार (30 मार्च, 2023) को वहां रामनवमी के मौके पर हवन हुआ था। इस बीच, पुरातन बावड़ी की छत धंस गई, जिसके बाद कम से कम 25 लोग उसमें गिर गए थे। समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को इस बारे में एक चश्मदीद ने बताया धार्मिक कार्यक्रम के समय बावड़ी की छत पर श्रद्धालुओं की भीड़ एकजुट हो गई थी। छत धंसने की खबर के बाद मंदिर के आस-पास उन चिंतित लोगों की भीड़ जुट गई, जिनके परिजन हादसे के वक्त मंदिर में थे।

पटेल नगर रहवासी संघ के अध्यक्ष कांतिभाई पटेल ने इस बात पर नाराजगी जताई कि हादसे की सूचना दिए जाने के बाद भी मौके पर एक घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची थी। रहवासियों ने बताया कि मंदिर पुरातन बावड़ी पर छत डालकर बनाया गया था। वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन ऐसे सार्वजनिक स्थानों को चिन्हित करेगा, जहां इस तरह के हादसे होने की आशंका है और वहां सुरक्षा के जरूरी इंतजाम किए जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited