Indore Weather Forecast: इंदौर में ठंड का सितम जारी, भोपाल समेत कई जिलों में गिरा पारा

Indore Weather Forecast: मध्य प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच नए साल का आगाज होगा। इंदौर समेत पूरे मध्य प्रदेश को शीत लहर का सामना करना पड़ेगा। आईएमडी ने कहा है कि मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह तक तक रात के दौरान घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है।

अगले कुछ दिनों तक इंदौर समेत पूरे मध्य प्रदेश में जारी रहेगा ठंड का सितम

Indore Weather Forecast: इंदौर समेत पूरे मध्य प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच नए साल का आगाज होगा। जानकारी के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से राज्य में चल रही पछुआ हवाओं के कारण प्रदेश में पारा तेजी से गिरा है। वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को कहा कि अगले तीन-चार दिन तक उत्तर-पश्चिम भारत में घने से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है, जबकि 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में हल्की, छिटपुट बारिश होने की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 7-10 डिग्री सेल्सियस और बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, विदर्भ और आंतरिक ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में 11-12 डिग्री सेल्सियस के बीच है।

इंदौर समेत मध्य प्रदेश में घने कोहरे की संभावना

आईएमडी ने कहा, " मध्य प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम राजस्थान, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, गुजरात और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में यह सामान्य से दो-तीन डिग्री सेल्सियस ऊपर है।" विभाग ने बताया कि बुधवार सुबह 8:30 बजे दिल्ली, पंजाब के अधिकांश हिस्सों, हरियाणा के कई हिस्सों, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और जम्मू-कश्मीर, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घने से बहुत घना कोहरा दर्ज किया गया।
आईएमडी ने आगे भविष्यवाणी की है कि मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह तक और कुछ हिस्सों में अगले तीन दिन तक रात/सुबह के दौरान घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है। आईएमडी ने कहा, “बिहार के कुछ हिस्सों में शुक्रवार सुबह तक घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है और अगले तीन दिन तक अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा। गुरुवार की सुबह ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में; गुरुवार और शुक्रवार को सुबह के दौरान उत्तरी राजस्थान, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में; और गुरुवार तथा रविवार की सुबह असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है।”
End Of Feed