भोपाल के जंगल में मिली लावारिस कार, 52 किलो सोना और 10 करोड़ नकद गाड़ी से बरामद

Bhopal Income Tax Raid: भोपाल में रातीबड़ क्षेत्र के मेंडोरी के जंगल में आयकर विभाग को एक लावारिस हालत में गाड़ी मिली। जिसमें से करीब 10 करोड़ नकद और लगभग 52 किलो सोना बरामद हुआ है। अधिकारियों द्वारा कार और सोने के मालिक की तलाश की जा रही है।

आईटी रेड में सोना और नकद बरामद

Bhopal Income Tax Raid: भोपाल में 3 दिन से चल रही इनकम टैक्स की रेड के बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है। मेंडोरी के जंगल में मिली लावारिस कार में करीब 10 करोड़ कैश बरामद हुआ है। साथ ही गाड़ी में दो बैग में करीब 52 किलो सोना भी मिला है। है। साथ ही लगभग 10 करोड़ कैश भी मिला है। जिसे आईटी के अधिकारियों ने जब्त कर लिया है। सोने की कीमत लगभग 42 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

खाली प्लॉट पर खड़ी मिली कार

आयकर विभाग की टीम को गुरुवार रात करीब 2 बजे लावारिस हालत में एक इनोवा क्रिस्टा गाड़ी मिली। बताजा जा रहा है कि यह कार एक खाली पड़े प्लॉट पर खड़ी थी। जब इसकी सूचना आयकर विभाग को मिली, तो छापेमारी की कार्रवाई की गई। जिसमें गाड़ी के अंदर नकद और सोना बरामद किया गया। यह कार किसकी है और इसके अंदर मिले सोने का मालिक कौन है, इसको लेकर जांच की जा रही है।

End Of Feed