Jabalpur Hit and Run: स्कॉर्पियो की टक्कर से हवा में उछला मासूम, मौके पर हुई मौत; स्कूटी सवार दंपत्ति को भी रौंदा
Hit and Run Case: जबलपुर में बीती रात एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने स्कूटी सवार एक परिवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन साल का मासूम बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्कार्पियो ने स्कूटी को टक्कर मारने के बाद पीछे हटकर मासूम बच्चे को रौंदा और वहां से भाग निकला-
स्कॉर्पियो की टक्कर में मौके पर मासूम की मौत
Jabalpur Hit and Run: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दिल दहला देने वाला हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जबलपुर के उखरी तिराहे के पास बीती रात एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने स्कूटी सवार एक परिवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन साल का मासूम बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिनमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि स्कार्पियो ने स्कूटी को टक्कर मारने के बाद कैसे पीछे हटकर मासूम बच्चे को रौंद दिया। हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
हादसे में मासूम की मौत
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात करीब 2 बजे तमरहाई इलाके का रहने वाला सौरभ अग्रवाल अपनी पत्नी सुरभि और ढाई साल के बेटे प्रणीत के साथ स्कूटी से एकता चौक से उखरी की ओर जा रहा था। सुरभि स्कूटी चला रही थी और सौरभ पीछे बेटे को लेकर बैठा था। तभी उखरी तिराहे के पास एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार तीनों हवा में उछल गए। मासूम प्रणीत दूर जाकर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने स्कार्पियो को भी जब्त कर लिया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में यह पूरा हादसा कैद हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कार्पियो ने स्कूटी को टक्कर मारने के बाद कैसे पीछे हटकर मासूम बच्चे को रौंद दिया। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश है और वे आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
हादसे से परिवार पूरी तरह से तबाह
इधर, इस हादसे से परिवार पूरी तरह से तबाह हो गया है। मासूम बच्चे की मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited