MP में जन्माष्टमी की धूम, ग्वालियर से उज्जैन तक मंदिरों में विशेष आयोजन, करोड़ों के जेवरात से ठाकुरजी का श्रृंगार

Krishna Janmasthmi 2024: जन्माष्टमी के अवसर पर मध्य प्रदेश श्री कृष्ण के रंग में रंगा हुआ है। यहां के मंदिर को खूबसूरती से सजाया गया है। भगवान कृष्ण का विशेष श्रृंगार किया जा रहा है और उन्हें करोड़ों के जेवरात पहनाए जा रहे हैं।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी

Krishna Janmasthmi 2024: मध्य प्रदेश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाए जाने की तैयारियां जोरों पर हैं। देवस्थानों को आकर्षक रूप से सजाया गया है और धार्मिक अनुष्ठानों का दौर जारी है। इसके साथ ही कृष्ण का विशेष श्रृंगार किया जा रहा है। इस मौके पर उन्हें वेश कीमती सोने, चांदी, हीरे और मोती के जेवरात पहनाए जाएंगे। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मंदिरों में विशेष आयोजन किए गए हैं। बीती रात से ही इन स्थानों पर विशेष साज-सज्जा के साथ रोशनी की गई।

ग्वालियर के गोपाल मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारी

ग्वालियर का गोपाल मंदिर जन्माष्टमी के मौके पर खास तौर पर चर्चा में रहता है। इस अवसर पर राधा कृष्ण को 100 करोड़ से ज्यादा के आभूषण धारण कराए जाते हैं। इनमें सबसे कीमती हीरा, पन्ना, माणिक आदि से निर्मित ज्वेलरी होती है। यह ज्वेलरी सिंधिया रियासत काल की है। इस मंदिर की स्थापना सन् 1921 में की गई थी। राधा कृष्ण को पहनाए जाने वाले जेवरात लॉकर में होते हैं और जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर लाए जाते हैं। यह सारा काम नगर निगम के जिम्मे होता है। आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर राधा कृष्ण को यह जेवरात धारण कराए जाएंगे। इस मौके पर मंदिर की सुरक्षा में 200 से ज्यादा जवान तैनात किए जाएंगे।
End Of Feed