कूनो में अब चीतों को नहीं देख पाएंगे पर्यटक! लगातार हो रही मौत के बाद लिया गया ये बड़ा फैसला

MP Cheetah News: मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है। कूनो में पर्यटक अब चीते नहीं देख पाएंगे। लगातार हो रही चीतों की मौत के बाद हर कोई चिंतित था, ऐसे में स्वास्थ परिक्षण के लिए चीतों को खुले जंगल से पकड़कर बाड़े में शिफ्ट किया जा रहा है। इसका मतलब ये कि फिलहाल अब पर्यटक चीतों को नहीं देख पाएंगे।

कूनो में अब चीते नहीं देख पाएंगे पर्यटक।

Cheetah News: कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। चीतों को देखने के मकसद से यहां जाने वाले पर्यटकों के लिए बुरी खबर है। बीते 4 महीनों में 8 चीतों की मौत के बाद सभी चीतों का स्वास्थ्य परीक्षण शुरू कर दिया गया है। इसके लिए चीतों को खुले जंगल से पकड़कर बाड़े में शिफ्ट किया जा रहा है। ऐसे में फिलहाल पर्यटक चीतों को नहीं देख सकेंगे।

हेल्थ चेकअप के लिए पकड़े जा रहे हैं चीते

जंगल में छोड़े गए चीतों को हेल्थ चेकअप के लिए पकड़ने की कवायद शुरू हो गई है। नामिबिया और साउथ अफ्रीका से लाए गए चीतों का हेल्थ चेकअप चीता एक्सपर्ट टीम की देख रेख में शुरू कर दिया गया है। ऐसी जानकारी सामने आई है कि शनिवार शाम को जंगल में घूम रहे दो चीते, गामिनी और पवक को कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने हेल्थ चेकअप के लिए पकड़ कर बाड़े में शिफ्ट कर दिया गया।
End Of Feed