कूनो नेशनल पार्क से फिर आई बुरी खबर, चीता 'ज्वाला' के दो और बच्चों की मौत

Kuno National Park: ज्वाला ने सितंबर में नामीबिया से केएनपी आने के बाद मार्च के अंतिम सप्ताह में चार शावकों को जन्म दिया था। ज्वाला को पहले सियाया नाम से जानी जाती थी। 23 मई को पाया कि तीनों शावकों की हालत ठीक नहीं है। हालांकि, उपचार के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।

चीता ज्वाला के दो और शावकों की मौत

Kuno National Park: भारत में जन्मे चीता 'ज्वाला' के दो और शावकों की कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में मौत हो गई है। एक वन अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पिछले तीन दिनों में कूनो नेशनल पार्क में मरने वाले चीता शावकों की संख्या तीन हो गई है। इससे पहले 23 मई को वहां एक शावक की मौत हो गई थी। इन दोनों शावकों की मौत भी 23 मई को ही हो गयी थी, लेकिन इसकी सूचना बृहस्पतिवार दोपहर को मिली।
हालांकि, इन दोनों शावकों की की मौत की सूचना 23 मई को नहीं देने के पीछे के कारण का खुलासा अधिकारी ने नहीं किया। बता दें, भारत में चीतों को पुनः बसाने की एक महत्वाकांक्षी परियोजना के हिस्से के रूप में दक्षिण अफ्रीका देशों से लाए गए चीतों को केएनपी में रखा गया है।

ज्वाला ने चार शावकों को दिया था जन्म

End Of Feed