होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

एक अनोखी दुकान, जहां लड्डू गोपाल की मूर्ति ही है मालिक और कैशियर

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक ऐसी अनोखी लड्डू की दुकान खुली है, जिसमें कोई भी मालिक या कैशियर नहीं है। बल्कि स्वयं भगवान लड्डू गोपाल इस दुकान को चलाते हैं। ग्राहर लड्डू खरीदकर लड्डू गोपाल को कीमत अदा करके जाते हैं। पैसे कम होने या न होने पर भी यहां पर लड्डू-गोपाल से उधारी में खरीददारी की जा सकती है।

Laddu Gopal Laddu ShopLaddu Gopal Laddu ShopLaddu Gopal Laddu Shop

लड्डू गोपाल की लड्डू की दुकान

जब भी किसी दुकान की कल्पना की जाती है तो उसमें कम से कम एक कैशियर तो होता ही है। कुछ मामलों में कैशियर ही मालिक होता है, जबकि कुछ मामलों में मालिक के साथ अलग से कैशियर और कुछ अन्य कर्मचारी भी होते हैं। लेकिन हम एक अलग तरह की दुकान के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। यह अलग कॉन्सेप्ट की दुकान मध्य प्रदेश के जबलपुर में है। चलिए जानते हैं आखिर यह क्यों यह दुकान अलग है और लड्डू गोपाल की मूर्ति मालिक व कैशियर की भूमिका कैसे निभाती है?

लड्डू गोपाल की लड्डू की दुकान

जिस व्यक्ति की दुकान होती है और जिस चीज की दुकान होती है, वह उसके बोर्ड पर लिखा जाता है। जैसे सीताराम छोले भटूरे वाले, उसी तरह जबलपुर में लड्डू गोपाल की लड्डू की दुकान है। जी हां, इस लड्डू की दुकान के मालिक और कैशियर स्वयं लड्डू गोपाल हैं। लड्डू गोपाल यहां पर दोनों भूमिकाएं निभा रहे हैं। उनके अलावा यहां कोई मालिक और कैशियर नहीं हैं।

End Of Feed