Ladli Behna: बहनों के बैंक खाते में आएगा राखी का तोहफा, CM मोहन भेजेंगे इतने रुपये

Ladli Behna: मध्य प्रदेश में लाडली बहना लाभार्थियों को राखी उपहार के रूप में 1000 की जगह 250 रुपये और जुड़कर 1250 रुपये बतौर उपहार आएंगे। इसके अलावा लाडली बहना और उज्ज्वला गैस योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 450 रुपये का अनुदान मिलेगा।

फोटो

Ladli Behna: मध्य प्रदेश की बहनों को राखी में एक और गिफ्ट मिलने जा रहा है। जी, हां मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार की लाडली बहना योजना के लाभार्थियों को रक्षाबंधन के मद्देनजर 10 अगस्त को 1,250 रुपये की नियमित सहायता के अलावा अतिरिक्त 250 रुपये मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने सतना जिले के चित्रकूट में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार चल रहे 'श्रावण' महीने के दौरान यह त्योहार मनाएगी। यादव ने कहा कि हालांकि, राखी का त्योहार 19 अगस्त को है, लेकिन लाडली बहनों (लाभार्थियों) को 10 अगस्त को राखी मनाने के लिए 250 रुपये के अलावा 1250 रुपये मिलेंगे।

30 फुट लंबी 'राखी' बांधी

इस अवसर पर योजना के लाभार्थियों ने यादव को 30 फुट लंबी 'राखी' बांधी। उन्होंने कहा कि लाडली बहना और उज्ज्वला गैस योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 450 रुपये का अनुदान मिलेगा। यादव ने कहा कि क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने और रोजगार पैदा करने के लिए जल्द ही रीवा में निवेशकों की एक बैठक आयोजित की जाएगी।

End Of Feed