Indore And Bhopal Metro: 2023 में इंदौर-भोपाल में मेट्रो रेल का मिलेगा तोहफा, जानें कहां तक पहुंचा काम

Indore And Bhopal Metro Update: इंदौर में अभी मेट्रो के पहले चरण का काम चल रहा है। इसमें से करीब 28 किलोमीटर का रूट एलिविडेट है, जबकि शेष रूट अंडरग्राउड है। साल 2019 में इंदौर मेट्रोल रेल प्रोजेक्ट की शुरूआत हुई थी। जिस पर करीब 7,500 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

प्रतीकात्मक तस्वीर-इंदौर, भोपाल में इस साल मेट्रो का तोहफा

Indore And Bhopal Metro: इस साल इंदौर वासियों को मेट्रो की झलक मिल सकती है। राज्य सरकार की कोशिश है कि नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले वह शहर वासियों को तोहफा दे सके। ऐसे में काम में तेजी लाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं अगर किसी स्थिति मेंलोगों के लिए मेट्रो सुविधा शुरू नहीं हो पाई तो कम से कम मेट्रो का ट्रॉयल रन जरूर शुरू हो जाए। इस पर सरकार का पूरा फोकस है। जिससे कि सरकार जनता को यह बता सके कि उसने मेट्रो की सौगात दे दी है। इंदौर में करीब 31.5 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क तैयार किया जा रहा है।

संबंधित खबरें

अभी पहले चरण का चल रहा है काम

संबंधित खबरें

इंदौर में अभी मेट्रो के पहले चरण का काम चल रहा है। इसमें से करीब 28 किलोमीटर का रूट एलिविडेट है, जबकि शेष रूट अंडरग्राउड है। साल 2019 में इंदौर मेट्रोल रेल प्रोजेक्ट की शुरूआत हुई थी। जिस पर करीब 7,500 करोड़ रुपये की लागत आएगी। ऐसी संभावना है कि चुनावों को देखते हुए पांच किमी लम्बा ट्रायल रन सितम्बर-अक्टूबर 2023 तक में शुरू कर दी दाय। और 2023 के अंत तक कुछ स्टेशन तक मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाय। रिपोर्ट के अनुसार 31.5 किलोमीटर का ट्रैक पूरा होने के बाद कुल 28 ट्रेनें चलेगीं। स्टेशनों की दूरी के अनुसार एक से तीन मिनट में ट्रेन स्टेशन पर पहुंच जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed