मध्य प्रदेश में खेत में काम कर रहे मजदूरों पर गिरी बिजली, 3 की मौत और 4 लोग झुलसे

सिवनी के बकोड़ी जमुनिया गांव में खेत में बुआई कर रहे मजदूर आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिससे तीन पुरुष मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार महिला मजदूर झुलस गई हैं। सीएम मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जताया है साथ ही पीड़ित परिवार को 4-4 लाख रुपये देने का निर्देश दिया है।

बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत (सांकेतिक फोटो)

MP News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में आकाशीय बिजली गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। दरअसल बकोड़ी जमुनिया गांव में खेत में काम करने के दौरान मजदूरों पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग झुलसकर घायल हो गए। इस घटना के बाद मृतकों के घरों में शोक की लहर दौड़ गई। एमपी के सीएम मोहन यादव ने पीड़ित परिवार को 4-4 लाख रुपये देने के निर्देश दिए हैं।

खेतों में बुआई कर रहे थे मजदूर

पुलिस के अनुसार यह घटना सिवनी जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर बंडोल पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत बकोड़ी जमुनिया गांव में हुई। ये सभी मजदूर खेत में बुआई का काम कर रहे थे। तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन पुरुष मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायलों में चार महिला मजूदर शामिल हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शव पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

घायलों के उचित उपचार का दिया निर्देश

इस घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी कलेक्टर नवजीवन पवार और एसपी राकेश कुमार सिंह जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बिजली गिरने से घायल हुए मजदूरों के उचित उपचार के लिए डॉक्टरों को निर्देश दिया है। वहीं सीएम मोहन यादव ने भी इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम शोकाकुल परिवार के साथ है,मैंने पीड़ित परिवार को 4-4 लाख रुपये प्रदान करने के निर्देश दिये है।

End Of Feed