Lok Sabha Election 2024: Times Now Navbharat से बोले कैलाश विजयवर्गीय, 'छिंदवाड़ा हम आसानी से जीतेंगे, नकुल नाथ कोई चुनौती नहीं'

Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत में कहा कि इंडी गठबंधन 'संतरे के फल जैसा है छिलका उतरते ही सब फैल जाता है'। लिहाजा, छिंदवाड़ा सीट हम आसानी से जीतेंगे हमारे लिए नकुलनाथ कोई चुनौती नहीं हैं।

BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है। पार्टी राज्य की सभी 29 सीटों पर विजय पताका फहराने के लिए चुनावी मैदान में चुनिंदा प्रत्याशियों को उतारा है। खासकर, इंदौर और छिंदवाड़ा की हाई प्रोफाइल सीट पर सभी की नजरे हैं। वहीं, राज्य की सबसे हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है। इस सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस के नकुलनाथ और बीजेपी के बंटी साहू के बीच है। दोनों ही पार्टियां जीत को लेकर आश्वस्त हैं। इसी बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत में कहा कि 'छिंदवाड़ा हम आसानी से जीतेंगे, नकुलनाथ हमारे लिए कोई चुनौती नहीं हैं'।

बीजेपी की नीतियों से लोग प्रभावित

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा लोग भय की वजह से कांग्रेस से जुड़े हुए थे, लेकिन अब विकास के साथ जुड़ रहे हैं। लगातार लोग भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में आ रहे हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा एक तरफ कांग्रेस इनकम टैक्स के नोटिस की बात करती है और दूसरी ओर कमलनाथ के अकेले के पास इतना पैसा है कि वह अकेले ही पूरे मध्य प्रदेश का चुनाव हैंडल कर सकते हैं। मैं 40 साल से राजनीतिक क्षेत्र में काम कर रहा हूं। ये चुनाव सामान्य चुनाव जैसा ही है। बस लोग बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर जुड़ रहे हैं।

End Of Feed