Loksabha Election: इस शहर में वोटरों के लिए खास ऑफर, 2 मूवी टिकट और 100 को मिलेगा बंपर इनाम

लोकसभा चुनाव 2024 - मतदाताओं को लुभाने के लिए इस चुनावी मौसम में राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को तरह-तरह से लुभा रही हैं। इस मामले में चुनाव आयोग भी पीछे नहीं है। निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश के भोपाल में मतदाताओं के लिए बंपर प्राइज और मूवी टिकट तक की योजना बनाई है।

मतदाताओं को मिलेंगे इनाम

Loksabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में प्रचार जोरों पर है। हर तरफ प्रत्याशी और पार्टी मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। मतदाता भी एक-एक प्रत्याशी को अच्छे से जांच-परख रहे हैं। इधर चुनाव आयोग भी वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ाने के लिए लगातार कोशिशों में जुटा है। बात करें मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की तो, यहां पर चुनाव आयोग ने बंपर इनाम की घोषणा की है।
बता दें कि भोपाल में 3 मई को तीसरे चरण में मतदान होगा। शहर में कुल 2100 मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग की तरफ से इनामी योजना शुरू की गई है। शहर में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग ने एक अलग तरह का प्रयोग किया है। इसके तहत शहर से सभी 2100 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को एक-एक इनामी कूपन मिलेगा। इन कूपनों में से 100 लकी विजेताओं का चुनाव किया जाएगा, जिन्हें बंपर इनाम दिया जाएगा।
End Of Feed