MP Aaj ka Mausam: मध्य प्रदेश में भारी बारिश से तबाही, पानी में समा गईं बस्तियां; रेलवे ट्रैक जलमग्न ट्रेनों की रफ्तार धीमी

MP Aaj ka Mausam: मध्य प्रदेश में कई दिनों से जारी भारी ने लोगों को संकट में डाल दिया है। अब निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। कई जिलों में नदियों का पानी बस्तियों में घुस गया है। इसके अलावा रेलवे ट्रैक पर भी पानी भरने से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है।

एमपी में बाढ़

MP Aaj ka Mausam: प्रदेश में बीते तीन दिनों से जारी भारी बारिश से कई इलाकों में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आने-जाने से लेकर आम आदमी की जिंदगी की रफ्तार पर भी असर पड़ा है। मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोग अपने घरों से भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। निचली बस्तियां लबालब हैं। वहीं, मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

रेलवे ट्रैक पर भी पानी

राज्य के कई हिस्सों में बीते तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से लोगों के जनजीवन पर भी असर पड़ रहा है। कटनी जिले के कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। यहां गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर भी पानी आ गया था और उसका असर सिग्नल प्रणाली पर भी पड़ा, जिससे कई घंटों तक आवागमन प्रभावित रहा। रेलवे ट्रैक को भी कर्मचारी को खोजना पड़ा। इसके अलावा ट्रेनों को बहुत कम रफ्तार से आगे बढ़ाया गया।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज