BJP शासित MP में अब उमा भारती स्टाइल में आएंगे 'अच्छे दिन'! बोलीं- मधुशालाओं को गौशालाओं में बदला जाएगा
Madhushala me Gaushala Campaign in Madhya Pradesh: बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री भारती इससे पहले शनिवार दोपहर भोपाल के अयोध्या नगर चौराहे में एक मंदिर पहुंचीं थी। उन्होंने वहां ऐलान किया था कि वह 31 जनवरी को राज्य सरकार की नई शराब नीति की घोषणा के इंतजार में अगले तीन दिन तक इसी मंदिर में रहेंगी और वहीं बैठकर घोषणा को सुनेंगी।
Madhushala me
मीडिया से बात करते हुए वह बोलीं- प्रदेश के निवाड़ी जिले में ओरछा के ठीक मुहाने पर राम राजा सरकार के प्रवेश द्वार के ठीक पहले शराब की जो दुकान है, वह अवैध है और विधि विभाग की भूल से उसे अदालत से स्थगन मिल गया है। मैं बुधवार शाम को ओरछा पहुंचूंगी और इसलिए मैं परसों (बृहस्पतिवार को) मधुशाला को गौशाला में बदल देना चाहती हूं। यह एक उदाहरण होगा। बाकी मैं नई शराब नीति का इंतजार करूंगी।
संबंधित खबरें
उन्होंने आगे बताया कि शराब नीति का इंतजार किए बिना वह नियमों का उल्लंघन कर चल रही शराब की दुकानों को गौशालाओं में बदलना शुरू कर देंगी। उन्होंने इसके साथ ही लोगों से 11 गायों की व्यवस्था करने को कहा है, जिन्हें ओरछा में शराब की दुकान पर बांधा जाएगा। बकौल उमा, ‘‘देखते हैं, कौन मुझे रोकने की हिम्मत करता है? इन गायों को खिलाएंगे और शराब की दुकान पर उनके लिए पानी की व्यवस्था भी करेंगे।’’
भारती ने कहा कि मध्यप्रदेश में शराब नहीं बह सकती, यहां दूध बहेगा और ओरछा की यह घटना इसी का सूचक होगी। मध्यप्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के पीछे शराब एक कारण है। इसके अलावा प्रदेश में भय, असुरक्षा एवं बीमारियों सबका कारण मुख्य रूप से शराब बनती जा रही है। दरअसल, भारती मानती हैं कि म.प्र में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के पीछे शराब एक कारण है। पूर्ण शराबबंदी का सपोर्ट करने वाली भारती लंबे समय से नशामुक्ति को बढ़ावा देने के लिए सूबे की शराब नीति में बदलाव कर नियंत्रित शराब वितरण प्रणाली लागू करने की मांग कर रही हैं। (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
दिल्ली एनसीआर में सर्द हुई रातें, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठंड; जानें अपने शहर का मौसम
दिल्ली में पॉल्यूशन घोंट रहा दम, इन शहरों की हवा भी प्रदूषित
IFFCO के MD रोशडेल पायनियर्स अवार्ड से सम्मानित, डॉ. वर्गीज कुरियन के बाद बने दूसरे भारतीय विजेता
Mumbai में 15 वीं मंजिल पर लगी भीषण आग, धू-धूकर जल रहा फ्लैट; देखें वीडियो
एक के बाद एक पटरी से उतर गए 23 डिब्बे, छत्तीसगढ़ में हुआ बड़ा हादसा; बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर बेपटरी हुई मालगाड़ी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited