Madhya Pradesh Assembly Election 2023: डाकूओं के गढ़ 'चंबल' के चुनावी मुद्दे क्‍या हैं, कौन बनेगा यहां का संकटमोचक

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्‍य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का काउंटडउन शुरू हो चुका है। इस चुनावी यात्रा में आज हम बात करेंगे डाकूओं के गढ़ यानी चंबल घाटी के असली चुनावी मुद्दों पर।


चंबल के चुनावी मुद्दों पर विशेष।

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मुहर लगाओ... पर, वरना गोली खाओ छाती पर..। एक समय कभी ऐसा भी हुआ करता था जब चुनाव के दौरान ये नारे चंबल की घाटी में गूंजा करते थे। ये वो समय था जब चंबल का क्षेत्र खूंखार डाकूओं से थर्राता था, यहां दस्‍युओं का फरमान ही सर्वमान्‍य हुआ करता था...हालांकि अब करीब डेढ़ दशक के बाद डाकूओं का दौर खत्‍म हो चला है। चुनाव का समय करीब आते ही चंबल पुरानी चर्चाएं शुरू हो जाती हैं और राजनीतिक दलों में श्रेय लेने की होड़ सी मच जाती है। बहरहाल मध्‍य प्रदेश की इस चुनावी यात्रा में आज हम चंबल घाटी के असली चुनावी मुद्दों पर बात करेंगे।

क्षेत्र का इतिहास

मध्‍य प्रदेश में चुनाव हो और ग्वालियर-चंबल संभाग के इस क्षेत्र की चर्चा न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। कहते हैं कि, चंबल का पानी ही बागी मिजाज का है। दरअसल, ऐसा इसलिए क्‍योंकि पहले सामाजिक बगावत से अपराध के रास्‍ते पर चलकर डाकू बने लोगों ने चंबल घाटी के बीहड़ में हनक जमाई और फिर सियासी बगावत ने इस क्षेत्र को और भी ज्‍यादा फेमस कर दिया। खैर, अगर चुनावी इतिहास की बात करें तो इस इलाके की जनता ने 2003 में इस क्षेत्र की जनता ने भाजपा के सिर जीत का सेहरा बांधा, लेकिन 2018 में चंबल की जनता का भाजपा से मोहभंग हो गया। बहरहाल, 18 महीने में बाद ही जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने 28 विधायकों के साथ 'कमल' का दामन थामा तो कमलनाथ अलग-थलग पड़ गए और वे अपनी सरकार नहीं बचा सके। इस बात से नाराज मतदाताओं का रुख उपचुनाव में ही स्‍पष्‍ट हो गया जब मंत्री इमरती देवी सहित दो बागी विधायक उपचुनाव हार गए।

End Of Feed