MP Assembly Election 2023: MP के 93 विधायकों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले, किस पार्टी में हैं सबसे ज्यादा करोड़पति, यहां जानें
MP Assembly Election 2023: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने जो रिपोर्ट जारी की है उसमें हर पार्टी के बारे में बताया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) 39, कांग्रेस के 52 और एक बसपा का विधायक है।
मध्य प्रदेश में चुनाव।
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सियासी रणभेरी बज चुकी है। इससे पहले ही एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में मध्य प्रदेश के विधायाकों को लेकर हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है। दरअसल, राज्य के 230 मौजूदा विधायकों में से 93 के खिलाफ क्रिमिनल केसेज दर्ज हैं। बता दें कि, एडीआर एक गैर-लाभकारी संगठन है जो चुनाव उम्मीदवारों के क्रिमिनल, फाइनेंशियल और एजुकेशनल बैकग्राउंड के बारे में जानकारी उपलब्ध कराता है।
किस पार्टी के कितने
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने जो रिपोर्ट जारी की है उसमें हर पार्टी के बारे में बताया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) 39, कांग्रेस के 52 और एक बसपा का विधायक है। इनके अलावा एक निर्दलीय विधायक है। बता दें कि, 93 विधायकों में से 47 पर गंभीर आपराधिक मामले हैं। किसी विधायक पर हत्या का केस तो किसी पर अन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं।
मध्य प्रदेश के कुबेर
एडीआर की रिपोर्ट में एक और रोचक डाटा सामने आया है। जिसमें बताया गया है कि, 230 मौजूदा विधायकों में से 186 'करोड़पति' विधायक हैं। कांग्रेस की बात करें तो इनके 97 में से 76 विधायक करोड़पति हैं। इनमें भी संजय शुक्ला कांग्रेस पार्टी के सबसे रईस विधायक हैं। गौरतलब है कि संजय शुक्ला की कुल संपत्ति 139 करोड़ रुपये से ज्यादा है। संजय इंदौर 1 विधान सभा क्षेत्र से विधायक हैं जो कि इस बार भाजपा के संकटमोचक कैलाश विजयवर्गीय के विरुद्ध चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वहीं, बीजेपी के विधायक भी कम नहीं हैं। भाजपा के 129 में से 107 विधायक करोड़पति हैं. बीजेपी के सबसे अमीर विधायक संजय पाठक हैं। कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट से विधायक संजय पाठक की कुल प्रॉपर्टी 226 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वहीं, तीन निर्दलीय विधायक भी करोड़पति पाए गए हैं।
पढ़ाई के बारे में भी जानें
एडीआर ने बताया है कि, 62 विधायकों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता कक्षा 5वीं से 12वीं के बीच घोषित की है। हालांकि 158 विधायकों ने स्नातक और उससे ऊपर होने की घोषणा की है। इसके अलावा मध्य प्रदेश में चार विधायकों ने खुद को डिप्लोमा होल्डर बताया है। वहीं, पांच विधायकों ने उन्हें साक्षर और एक विधायक ने निरक्षर घोषित किया है। गौरतलब है कि, प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
दिल्ली CM के घर के बाहर पुलिस संग गतिरोध पर भाजपा का AAP पर तंज, कहा- 'अराजकता का स्पष्ट प्रदर्शन'
प्यार के खातिर सोमड़ु और जोगी ने छोड़ा था नक्सलवाद का रास्ता, बीजापुर ब्लास्ट में अमर हुई प्रेम कहानी
आज का मौसम, 8 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: भीषण ठंड और शीतलहर के बीच जल्द बारिश फिर देगी दस्तक, इन राज्यों में आज कोल्ड डे का अलर्ट
भावनगर में फॉरेस्ट गार्ड का अद्भुत साहस, गाय-भैंस की तरह शेर को खदेड़ा; Video वायरल
झारखंड के रामगढ़ में ट्रक-ऑटो रिक्शा में भिड़ंत, 3 स्कूली बच्चों समेत 4 की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited