MP Assembly Election 2023: MP के 93 विधायकों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले, किस पार्टी में हैं सबसे ज्‍यादा करोड़पति, यहां जानें

MP Assembly Election 2023: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने जो रिपोर्ट जारी की है उसमें हर पार्टी के बारे में बताया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, सत्‍ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) 39, कांग्रेस के 52 और एक बसपा का विधायक है।

मध्‍य प्रदेश में चुनाव।

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सियासी रणभेरी बज चुकी है। इससे पहले ही एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में मध्‍य प्रदेश के विधायाकों को लेकर हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है। दरअसल, राज्य के 230 मौजूदा विधायकों में से 93 के खिलाफ क्रिमिनल केसेज दर्ज हैं। बता दें कि, एडीआर एक गैर-लाभकारी संगठन है जो चुनाव उम्मीदवारों के क्रिमिनल, फाइनेंशियल और एजुकेशनल बैकग्राउंड के बारे में जानकारी उपलब्ध कराता है।

किस पार्टी के कितने

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने जो रिपोर्ट जारी की है उसमें हर पार्टी के बारे में बताया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, सत्‍ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) 39, कांग्रेस के 52 और एक बसपा का विधायक है। इनके अलावा एक निर्दलीय विधायक है। बता दें कि, 93 विधायकों में से 47 पर गंभीर आपराधिक मामले हैं। किसी विधायक पर हत्या का केस तो किसी पर अन्‍य अपराधों के मामले दर्ज हैं।

मध्‍य प्रदेश के कुबेर

एडीआर की रिपोर्ट में एक और रोचक डाटा सामने आया है। जिसमें बताया गया है कि, 230 मौजूदा विधायकों में से 186 'करोड़पति' विधायक हैं। कांग्रेस की बात करें तो इनके 97 में से 76 विधायक करोड़पति हैं। इनमें भी संजय शुक्‍ला कांग्रेस पार्टी के सबसे रईस विधायक हैं। गौरतलब है कि संजय शुक्‍ला की कुल संपत्ति 139 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है। संजय इंदौर 1 विधान सभा क्षेत्र से विधायक हैं जो कि इस बार भाजपा के संकटमोचक कैलाश विजयवर्गीय के विरुद्ध चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वहीं, बीजेपी के विधायक भी कम नहीं हैं। भाजपा के 129 में से 107 विधायक करोड़पति हैं. बीजेपी के सबसे अमीर विधायक संजय पाठक हैं। कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट से विधायक संजय पाठक की कुल प्रॉपर्टी 226 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वहीं, तीन निर्दलीय विधायक भी करोड़पति पाए गए हैं।

End Of Feed