Madhya Pradesh: 'जन सहयोग' से चुनाव लड़ेंगे सीएम शिवराज, बुधनी की अनूठी 'शिवराज सहयोग निधि'

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन्म भूमि जैत में टेका माथा, कहा-बुधनी का हर नागरिक शिवराज, अब वही लड़ें चुनाव, मैं चुनाव बाद ही आऊंगा, सीएम बोले- अब मैं वोट मांगने नहीं आऊंगा, विकास किया है तो आप ही आशीर्वाद देना।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन्म भूमि जैत में टेका माथा

मुख्य बातें
  • पांव-पांव वाले भैया से मिलने बच्चे, बूढ़े और महिलाओं में लगी होड़
  • बुधनी ने खेली शिवराज भैया के साथ फूलों की होली, आत्मीय स्वागत
  • जन आशीर्वाद यात्रा में सीएम के लिए उमड़े गांव के गांव

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को अपनी जन्मभूमि जैत और कर्मभूमि बुधनी विधानसभा सीट में रोड शो एवं जनसभा की। मुख्यमंत्री ने जैत की अपनी जन्मभूमि में जाकर माथा टेका, शाहगंज में जनसभा की और प्रचार अभियान शुरू किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि "बुधनी कर नागरिक शिवराज सिंह है और यह चुनाव उसे ही लड़ना है। मैं आज मिलने आया हूं, वोट मांगने नहीं आऊंगा। अब चुनाव बाद ही आऊंगा।"

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में सभाएं एवं रोड शो किया। मुख्यमंत्री बुधनी में पहुंचे तो विधानसभा क्षेत्र के गांव- गांव ने उनके चुनाव लड़ने के लिए सहयोग निधि इकट्ठा की। दिलचस्प बात यह है कि जनता ने अपने लाड़ले भाई को बढ़चढ़कर सहयोग निधि भी दी। अपने पांव-पांव वाले भैया से मिलने बच्चे, बूढ़े और महिलाओं की होड़ सी दिखाई दी। बुधनी में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में महिला, युवा और बुजुर्ग शिवराज को चुनाव लड़ने के लिए पैसे और आशीर्वाद देते हुए दिखाई दिए। महिलाओं ने 10, 20, 50 और 100 रुपए तक दिए। सभी गांवों के लोगों ने गांव से पैसा इकट्ठा करके चुनाव लड़ने के लिए सहयोग निधि दी।

संबंधित खबरें
End Of Feed