MP Assembly Budget Session: एमपी विधानसभा में BJP-कांग्रेस के बीच दिखेगा जुबानी संग्राम, MSP के मुद्दे पर हंगामें के आसार

MP Assembly Budget Monsoon Session: एमपी विधानसभा के मॉनसून बजट सत्र में आज कई मुद्दों पर पक्ष-विपक्ष के बीच गहमागहमी का माहौल देखने को मिलेगा। खासकर, नर्सिंग कॉलेज घोटाले और फसलों के एमएसपी समेत कई मुद्दों पर टकराव होने की संभावना है।

, madhya pradesh assembly monsoon budget session 2024

एमपी विधानसभा मॉनसून बजट

मुख्य बातें

  • मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज
  • मोहन सरकार और कांग्रेस के बीच हंगामे के आसार
  • नर्सिंग कॉलेज घोटाले और फसलों के एमएसपी के मुद्दों पर होगी बहस

MP Assembly Budget Monsoon Session : मध्य प्रदेश विधानसभा में सोमवार से मॉनसून बजट सत्र शुरू हो रहा है, जिसमें कथित नर्सिंग कॉलेज घोटाले और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत कई मुद्दों पर कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के बीच टकराव होने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार तीन जुलाई को बजट पेश करेगी। उन्होंने बताया कि सत्र में 14 बैठकें होंगी, जो सोमवार से शुरू होकर 19 जुलाई तक चलेगी।

यह भी पढ़ें - आज से लागू होंगे तीन नए आपराधिक कानून: आम जनता पर कितना होगा असर और किस तरह बदलेगी भारतीय न्याय व्यवस्था?

एमएसपी के मुद्दे पर घेरेगी कांग्रेस

प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को राज्य विधानसभा में सत्र की तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि यह 16वीं विधानसभा का तीसरा सत्र है। कांग्रेस कथित नर्सिंग कॉलेज घोटाले और पिछले विधानसभा चुनावों में फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वादे सहित कई मुद्दों पर चर्चा करेगी।

कार्यवाही का भी सीधा प्रसारण

विपक्षी दल पूर्व चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के आवास पर सोमवार को विरोध प्रदर्शन करेंगे। उनका आरोप है कि सारंग नर्सिंग कॉलेज घोटाले में शामिल हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मांग की है कि लोकसभा की तरह मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही का भी सीधा प्रसारण किया जाए, ताकि जनता अपने प्रतिनिधियों की कार्यवाही देख सके।

(इनपुट-भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited