MP Assembly Budget Session: एमपी विधानसभा में BJP-कांग्रेस के बीच दिखेगा जुबानी संग्राम, MSP के मुद्दे पर हंगामें के आसार

MP Assembly Budget Monsoon Session: एमपी विधानसभा के मॉनसून बजट सत्र में आज कई मुद्दों पर पक्ष-विपक्ष के बीच गहमागहमी का माहौल देखने को मिलेगा। खासकर, नर्सिंग कॉलेज घोटाले और फसलों के एमएसपी समेत कई मुद्दों पर टकराव होने की संभावना है।

एमपी विधानसभा मॉनसून बजट

मुख्य बातें

  • मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज
  • मोहन सरकार और कांग्रेस के बीच हंगामे के आसार
  • नर्सिंग कॉलेज घोटाले और फसलों के एमएसपी के मुद्दों पर होगी बहस

MP Assembly Budget Monsoon Session : मध्य प्रदेश विधानसभा में सोमवार से मॉनसून बजट सत्र शुरू हो रहा है, जिसमें कथित नर्सिंग कॉलेज घोटाले और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत कई मुद्दों पर कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के बीच टकराव होने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार तीन जुलाई को बजट पेश करेगी। उन्होंने बताया कि सत्र में 14 बैठकें होंगी, जो सोमवार से शुरू होकर 19 जुलाई तक चलेगी।

End Of Feed