झीलों के शहर में होगा वंदे भारत ट्रेनों का मेंटेनेंस, 100 करोड़ की लागत से बनेगा कैंपस
भारतीय रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत ट्रेनों के मेंटेनेंस के लिए डिपो बनाने का फैसला लिया गया है। प्रधान मंत्री नरेद्र मोदी ने मंगलवार को इस डिपो का शिलान्यास किया। संत हिरदाराम रेलवे स्टेशन पर अगले दो साल में यह मेंटेनेंस डिपो बनकर तैयार हो जाएगा।
वंदे भारत
देश में तीज से वंदे भारत रेलवे की सुविधा बढ़ाई जा रही है। इन ट्रेनों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे बोर्ड ने इन ट्रेनों के लिए मेंटेनेंस डिपो बनाने का फैसला लिया है। इस डिपो का शिलान्यास प्रधान मंत्री नरेद्र ने मंगलवार को किया। संत नगर रेलवे स्टेशन पर इस डिपो का निमार्ण करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इस बार में रेलवे से मिली जानकारी के हिसाब से संत हिरदाराम रेलवे स्टेशन पर अगले दो साल में यह मेंटेनेंस डिपो बनकर तैयार हो जाएगा।
संत हिरदाराम रेलवे स्टेशन पर फिलहाल डेवलपमेंट का काम चल रहा है। यहां फिलहाल तीन और चार नंबर स्टेशनों को डिवलप किया जा रहा है। यहां करीब 129 करोड़ रुपये की लागत से वंदे भारत ट्रेनों का मेंटेनेंस हब तैयार किया जाएगा।
वंदे भारत ट्रेनों का मेंटेनेंस
संत नगर के वंदे भारत मेंटेनेंस डिपो में न सिर्फ पश्चिम मध्य रेलवे ट्रेनों का मेंटेनेंस होगा, बल्कि आसपास के जोन की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का भी मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा।
12 हजार जमीन पर बनेगा मेंटेनेंस हब
इस डिपो पर तकरीबन हर तीस मिटन में एक ट्रेन का मेंटेनेंस होगा। वंदे भारत के सभी ट्रेनों में 15 कोच हैं। इस डिपो पर इन ट्रेनों की धुलाई के लिए वॉशिंग प्लांट भी बनाए जाएंगे। यहां कई तरह के आधुनिक उपकरण होंगे, जिससे ट्रेनों के मेंटेनेंस में काफी मदद मिलेगी। इस हब को बनाने के लिए करीब 12 हजार वर्ग मीटत जमीन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Maahi Yashodhar author
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited