MP चुनाव से पहले BJP के बड़े दांव! 450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर, टीचर्स का दोगुणा होगा मानदेय; जानें- और क्या हुए ऐलान

MP Elections 2023: विज्ञप्ति के अनुसार मंत्रिमंडल ने पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के तहत चलने वाली प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना में संलग्न रसोईयों का मासिक मानदेय 2,000 रुपए से बढ़ाकर 4,000 रूपए प्रतिमाह करने का निर्णय लिया है, जिससे 2.10 लाख रसोईए लाभान्वित होंगे।

म.प्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान। (फाइल)

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़े ऐलान किए हैं। शनिवार (नौ सितंबर, 2023) को उन्होंने खरगोन में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कहा कि सूबे में अब घरेलू गैस सिलेंडर 450 रुपए में दिया जाएगा, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। उनके मुताबिक, "अब सिर्फ उज्ज्वला योजना वालों को ही नहीं बल्कि गैर-उज्ज्वला स्कीम वालों को भी हमेशा 450 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा। हम इसके लिए लिस्ट तैयार करा रहे हैं।"
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
इस बीच, राजधानी भोपाल में म.प्र मंत्रिमंडल ने सभी वर्गों के आवासहीन पात्र परिवारों को घर मुहैया कराने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना’ की शुरूआत करने, अतिथि शिक्षकों के मासिक मानदेय दोगुणा करने और ‘मॉब लिंचिंग’ पीड़ित प्रतिकर योजना 2023 लागू किए जाने सहित कई महत्वपूर्ण फैसले लिए।
संबंधित खबरें
End Of Feed