सिंधिया के करीबियों का 'BJP' छोड़ने का सिलसिला जारी, आज एक और नेता कांग्रेस में होगा शामिल

Madhya Pradesh BJP: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवपुरी के भाजपा नेता रहे राकेश गुप्ता, अपने काफिले के साथ भोपाल के लिए रवाना हो चुके हैं। कुछ ही देर में वह अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे। इससे पहले बैजनाथ यादव ने भी भारतीय जनता पार्टी छोड़ दी थी।

ज्योतिरादित्य सिंधिया

Madhya Pradesh BJP: मध्य प्रदेश में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य को एक और झटका लगा है। उनके करीबियों का भाजपा छोड़ने का सिलसिला जारी है। अब खबर है कि सिंधिया के करीबी नेताओं में शुमार राकेश गुप्ता ने भी भारतीय जनता पार्टी से किनारा कर लिया है। वह आज मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवपुरी के भाजपा नेता रहे राकेश गुप्ता, अपने काफिले के साथ भोपाल के लिए रवाना हो चुके हैं। कुछ ही देर में वह अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे। जाहिर है कि मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सिंधिया के करीबियों का एक-एक कर साथ छोड़ना पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

2020 में भाजपा में हुए थे शामिल

End Of Feed