'4 बच्चे पैदा करें मिलेगा 1 लाख का इनाम', मध्य प्रदेश परशुराम कल्याण बोर्ड के प्रमुख का ये कैसा ऐलान!

इस टिप्पणी पर कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने नाराजगी जताई और उनसे अपनी टिप्पणी पर 'पुनर्विचार' करने का आग्रह किया, जबकि भगवा खेमे ने खुद को इस बयान से अलग करते हुए कहा कि यह उनकी 'निजी राय' है।

प्रतीकात्मक फोटो

मध्य प्रदेश में ब्राह्मणों की संस्था परशुराम कल्याण बोर्ड के प्रमुख पंडित विष्णु राजोरिया ने यह दावा करके विवाद खड़ा कर दिया है कि वे उन ब्राह्मण दंपत्तियों को 'एक लाख रुपए' देंगे जो कम से कम 'चार बच्चे' पैदा करने का फैसला करेंगे। राजोरिया, जो कैबिनेट मंत्री के समकक्ष पद पर हैं, ने कहा कि उन्हें युवा 'समस्याग्रस्त' लगते हैं और वे 'केवल एक बच्चे के बाद ही रुक जाते हैं।'

'एनडीटीवी' ने इंदौर में एक कार्यक्रम में उनके हवाले से कहा, 'मुझे युवाओं से बहुत उम्मीदें हैं। हम बुजुर्गों से ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते...आप भावी पीढ़ी की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं। मैं आपसे कम से कम चार बच्चे पैदा करने का आग्रह करता हूं।'

इस पहल के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि पुरस्कार राशि परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर उनके होने या न होने पर भी दी जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह योजना एक 'व्यक्तिगत पहल' है और किसी भी सरकार से जुड़ी नहीं है। राजोरिया ने कहा, 'ब्राह्मण समाज इन प्रतिबद्धताओं को पूरा कर सकता है, जिसमें बच्चों को उच्च पदों के लिए शिक्षा और प्रशिक्षण देना शामिल है।'

End Of Feed