मध्य प्रदेश कैबिनेट विस्तार: एक नहीं दो बार लेनी पड़ी रामनिवास रावत को शपथ, कर दी थी 'छोटी सी मिस्टेक'

Madhya Pradesh Cabinet expansion: रामनिवास रावत को शपथ के दौरान कहना था राज्य के मंत्री के तौर पर मगर उन्होंने कहा राज्य मंत्री के तौर पर। शपथ ग्रहण पूरा हो गया, मगर यह बात जब सामने आई तो दोबारा शपथ का कार्यक्रम किया गया।

Ramniwas Rawat

Ramniwas Rawat

Madhya Pradesh Cabinet expansion: मध्य प्रदेश के डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल के नए सदस्य के तौर पर शपथ लेने वाले रामनिवास रावत की एक चूक के चलते उन्हें दो बार शपथ लेनी पड़ी। राजभवन में सोमवार की सुबह शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था। इस समारोह में नए मंत्री के तौर पर रामनिवास रावत को शपथ दिलाई गई।

शपथ के दौरान रामनिवास रावत से एक चूक हो गई, उन्हें शपथ के दौरान कहना था राज्य के मंत्री के तौर पर मगर उन्होंने कहा राज्य मंत्री के तौर पर। शपथ ग्रहण पूरा हो गया, मगर यह बात जब सामने आई तो दोबारा शपथ का कार्यक्रम किया गया। सामने आया वीडियो यह बता रहा है कि राजभवन में अलग से आयोजित इस समारोह में रामनिवास रावत ने राज्य के मंत्री के तौर पर अर्थात कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित कई मंत्री मौजूद रहे।

रावत ने स्वीकारी गलती की बात

रामनिवास रावत से भी जब संवाददाताओं ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जो भूल हो चुकी थी, उसे सुधार लिया गया है। बता दें, राज्य विधानसभा के सदस्यों की संख्या के आधार पर मंत्रिमंडल के सदस्यों के लिए निर्धारित संख्या 34 है। मुख्यमंत्री सहित कुल 31 मंत्री थे और अब संख्या बढ़कर 32 हो गई है।

कांग्रेस छोड़ भाजपा में हुए थे शामिल

लोकसभा चुनाव और उससे पहले कांग्रेस के तीन विधायकों ने भाजपा का दामन थामा था। इनमें से एक छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे कमलेश शाह भी हैं, जहां 10 जुलाई को उपचुनाव होना है। इसके अलावा विजयपुर से विधायक रामनिवास रावत और बीना से विधायक निर्मला सप्रे ने भी भाजपा की सदस्यता ली थी। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए इन तीन सदस्यों में से एक को मोहन यादव मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया है। अब मंत्रिमंडल में दो पद ही रिक्त रह गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited