मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

MP News in Hindi: मृतकों की पहचान संदीप पाटीदार (40), सुशीला पाटीदार (65) एवं जयन्ता (35) के रूप में की गई है। ये तीनों नीमच जिले के देवरी खवासा के रहने वाले थे।

हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में शनिवार को एक कार के सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा जाने से कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। मनासा के थाना प्रभारी आर. सी. डांगी ने बताया कि घटना मनासा से करीब 18 किलोमीटर दूर ग्राम रूपावास में सुबह लगभग पौने पांच बजे हुई।

संबंधित खबरें

महाकाल के दर्शन कर लौट रहे थे घर

संबंधित खबरें

पुलिस ने बताया, हादसे के वक्त कार में सवार ये लोग महाकाल के दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान संदीप पाटीदार (40), सुशीला पाटीदार (65) एवं जयन्ता (35) के रूप में की गई है। ये तीनों नीमच जिले के देवरी खवासा के रहने वाले थे। उन्होंने कहा कि इस हादसे में कार चालक सहित पांच अन्य लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नीमच जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed