मध्य प्रदेश: जन्माष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी प्रदेशवासियों को बधाई

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि कृष्‍ण जी के आर्थिक विकास एवं सामाजिक समरस्‍ता की नीति से जोड़ते वृन्‍दावन ग्राम एवं गीता भवन जैसी विकास की योजनाओं पर कार्य किया जायेगा।

जन्माष्टमी पर्व पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का शुभकामना सन्देश

मुख्य बातें
  • देशभर में मनाया जा रहा है जन्माष्टमी का त्योहार
  • मध्य प्रदेश में भी जन्माष्टमी धूम
  • सीएम मोहन यादव ने दी जनता को बधाई

जन्माष्टमी के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा कि भगवान विष्णु के अवतार श्री श्रीकृष्ण द्वापर युग से आज तक सनातन और हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं में विशिष्ट स्थान रखते हैं। भारत का कोई कोना ऐसा नहीं है जहां कृष्ण विविध नामों से पूजनीय नहीं हो। जैसे राजस्‍‍थान में वे श्री नाथ जी के रूप में, केरल में गुरुवायुर, कर्नाटक में चेन्ना केशव, महाराष्ट्र में विट्ठल, प.बंगाल में मुरलीधर, आंध्र प्रदश में गोविन्द, ओडीशा में जगन्नाथ, असम में माधव, गुजरात में द्वारकाधीश, उत्तरप्रदेश और ब्रज में बांके बिहारी के रूप में करोड़ों धर्मप्राणों के आराध्य हैं।

आगे मोहन यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण योगेश्वर भी हैं और लीलाधर भी हैं, वे अन्याय के विरुद्ध न्याय के संघर्ष में महाभारत में सारथी हैं तो कूटनीतिज्ञ भी हैं। श्रीकृष्ण तारणहार है तो रास रसैय्या भी। श्री मद भागवत कथा के रूप में कर्म की प्रधानता के उपदेशक हैं तो द्वारकाधीश के रूप में प्रजावत्सल राजा। श्रीकृष्ण का व्‍यक्तित्‍व जितना बहुवर्णी है उतनी ही उनकी लीलाए। वे बाल गोपाल भी हैं तो सुदर्शन चक्रधारी भी। किसी भी अवतार की तुलना में श्रीकृष्ण अपने कृतित्व से जन-जन से जिस तरह जुड़े हैं वह उन्हें दैवीय शक्तियों में अनूठा बनाता है।

End Of Feed