MP Chunav 2023: भाजपा का क्षेत्रीय क्षत्रपों को संदेश- चुनाव जीतें और जिताएं भी; ये है चुनावी रणनीति

Madhya Pradesh Assembly Electon 2023: भाजपा ने ये बात बखूबी समझ ली है कि मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में जरा सी भी कोताही भारी पड़ सकती है। इसीलिए 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में 7 सांसदों को टिकट मिला है, इनमें तीन केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं। पार्टी ने क्षेत्रीय क्षत्रपों को ये संदेश दिया है कि चुनाव जीतें और जिताएं भी...।

भाजपा ने सांसदों को मध्य प्रदेश में चुनाव जीतने और जिताने का दिया काम।

MP Election 2023: आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी करके ये बताने की कोशिश की है कि वो एमपी की सत्ता बचाने के लिए कितनी गंभीर है। 230 विधानसभा सीट में से 78 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो चुका है। दूसरी लिस्ट की सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसमें तीन केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसदों का नाम शामिल है। आखिर इसके पीछे की असल रणनीति क्या है? ये समझाते हैं।

भाजपा ने सांसदों को जीतने और जिताने का दिया काम

भारतीय जनता पार्टी की इस दूसरी लिस्ट में जिन तीन केंद्रीय मंत्रियों को टिकट किया गया है, उनमें नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हैं। मंत्रियों के अलावा जिन सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है, उनमें गणेश सिंह, राकेश सिंह, रीति पाठक और उदय प्रताप सिंह का नाम शामिल हैं। ये सभी लोकसभा के सदस्य हैं। पार्टी ने इन सातों सांसदों को खुद की जीत निश्चित करने के साथ-साथ राज्य में भाजपा सरकार की वापसी कराने का दारोमदार सौंपा है।

जानिए किस मंत्री को कहां से मिला टिकट

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मिला है।

End Of Feed