नाराज थी बीवी, होने वाला था तलाक, टॉयलेट और पर्पल स्कूटर ने फिर से जोड़ा पति-पत्नी का रिश्ता
एमपी के मंदसौर में शनिवार को न्यायालय परिसर में नेशनल लोग अदालत का आयोजन में 60 से ज्यादा मामले पारिवारिक विवाद के थे। जिनको आपसी सहमति के बाद सुलझा दिया गया है। वहीं इसमें एक परिवार में पती-पत्नी का विवाद टॉयलेट को लेकर था, तो एक का पर्पल कलर की स्कूटी को लेकर। आइए जानें पूरा मामला-

एमपी में टॉयलेट और पर्पल स्कूटी ने फिर से जोड़ा पति-पत्नी का रिश्ता
Mandsaur News: एमपी के मंदसौर में शनिवार को न्यायालय परिसर में नेशनल लोग अदालत का आयोजन किया गया। मामला यह है कि घर में टॉयलेट ना होने की वजह से पति-पत्नी अलग हुए थे। पत्नी अपने पति को छोड़कर मायके चली गई थी। जानकारी के अनुसार नसरीन का निकाह जुबैद अहमद (परिवर्तित नाम) के साथ दिनांक 26. 4. 2019 को दावतखेड़ी में 51 हजार 786 रुपए मैहर के साथ तय हुआ था। लेकिन, कुछ समय बाद नसरीन ने अपने पति और उसके परिजनों पर आरोप लगाया कि वह उसे मारपीट कर प्रताड़ित करते हैं। इसके साथ ही 1 लाख रुपये दहेज डिमांड करते हैं। उसकी ससुराल में देखभाल नहीं होती है।
परिवार में इतने लोग मगर एक भी टॉयलेट नहीं
इतना ही नहीं नसरीन का आरोप है कि डिलीवरी के बाद सही देखभाल नहीं होने की वजह से उसके बेटे की मौत हो गई। पति की मां, ससुर, पांच ननद के द्वारा सामूहिक मारपीट कर प्रताड़ना की जाती है। इस क्रूरता के कारण उसने दिनांक 14 मई 2023 को घर छोड़ दिया। अनावेदक एवं उसके परिजनों ने कहा कि 1 लाख लिए बिना मत आना। इस पर नसरीन ने अपने परिजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्द कराया। जिसमें उसने अपने भरण-पोषण की मांग की।
टॉयलेट न होने पर मायके लौटी पत्नी
परिवार न्यायालय में मामला पहुंचने पर जब परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश गंगा चरण दुबे ने पक्षकारों के बीच समझौता कराना चाहा तो मामले की जानकारी मिली। पता चला की विवाद तो किसी और वजह से था। जुबैद की पांच बहने, पत्नी, माता-पिता सब परिवार में साथ रहते हैं।
ये भी जानें- Blast In Bag: कोलकाता में मिला लावारिस बैग, जांच के दौरान हुआ ब्लास्ट; एक शख्स घायल
2 माह में टॉयलेट बनाने का आश्वासन
लेकिन, उनके घर में शौचालय नहीं है, जिससे घर की महिलाओं को शौच के लिए लगभग 1 Km दूरी तक जाना होता है। समस्या का पता होते ही न्यायालय द्वारा परामर्श दिए जाने पर जुबैद के पिता शौचालय बनाने को तैयार हो गए, और दो माह के भीतर उन्होंने शौचालय बनाने के लिए न्यायालय को लिखित में आश्वासन दिया। इस पर सालों से रूठी नसरीन- जुबैद के साथ जाने को राजी हो गई। और इस तरह घर में टॉयलेट बनने की बात पर सहमति होने के बाद नसरीन एक बार फिर से जुबैद की हो गई।
पर्पल स्कटी मिलने पर घर लौटी पत्नी
मंदसोर की इसी लोग अदालत में इसी तरह एक अन्य पारिवारिक मामले में पति-पत्नी अलग रह रहे थे। पत्नी को पर्पल कलर की स्कूटी पसंद थी। पत्नी ने कहा कि मुझे पर्पल कलर की स्कूटी मेरे नाम पर चाहिए। लोग अदालत के दौरान जज ने तुरंत पर्पल कलर की स्कूटी पत्नी के नाम करवा दी, फिर क्या था पति-पत्नी एक साथ पर्पल कलर की स्कूटी पर सवार होकर अपने घर की ओर चल दिए। शनिवार को मंदसौर में लगी नेशनल लोक अदालत में 60 से ज्यादा मामले पारिवारिक विवाद के थे। जिनको आपसी सहमति के बाद सुलझा दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

आज का मौसम 29 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: भारत में मौसम का बदला मिजाज; कहीं राहत की फुहारें तो कहीं आसमान से गरजती बिजली, इन जगहों पर अलर्ट जारी

कल सिक्किम के दौरे पर पीएम मोदी, 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जारी करेंगे डाक टिकट, करोड़ों की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

दिल्ली के स्वरूप नगर में दंपति पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने के पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

मध्य प्रदेश के नीमच में गरजा बुलडोजर, 17 बीघा जमीन से हटाया गया अवैध अतिक्रमण

महाराष्ट्र सरकार से मिली मंजूरी, अहिल्यादेवी स्मारक का 681 करोड़ से होगा उन्नयन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited