नाराज थी बीवी, होने वाला था तलाक, टॉयलेट और पर्पल स्कूटर ने फिर से जोड़ा पति-पत्नी का रिश्ता

एमपी के मंदसौर में शनिवार को न्यायालय परिसर में नेशनल लोग अदालत का आयोजन में 60 से ज्यादा मामले पारिवारिक विवाद के थे। जिनको आपसी सहमति के बाद सुलझा दिया गया है। वहीं इसमें एक परिवार में पती-पत्नी का विवाद टॉयलेट को लेकर था, तो एक का पर्पल कलर की स्कूटी को लेकर। आइए जानें पूरा मामला-

एमपी में टॉयलेट और पर्पल स्कूटी ने फिर से जोड़ा पति-पत्नी का रिश्ता

Mandsaur News: एमपी के मंदसौर में शनिवार को न्यायालय परिसर में नेशनल लोग अदालत का आयोजन किया गया। मामला यह है कि घर में टॉयलेट ना होने की वजह से पति-पत्नी अलग हुए थे। पत्नी अपने पति को छोड़कर मायके चली गई थी। जानकारी के अनुसार नसरीन का निकाह जुबैद अहमद (परिवर्तित नाम) के साथ दिनांक 26. 4. 2019 को दावतखेड़ी में 51 हजार 786 रुपए मैहर के साथ तय हुआ था। लेकिन, कुछ समय बाद नसरीन ने अपने पति और उसके परिजनों पर आरोप लगाया कि वह उसे मारपीट कर प्रताड़ित करते हैं। इसके साथ ही 1 लाख रुपये दहेज डिमांड करते हैं। उसकी ससुराल में देखभाल नहीं होती है।
परिवार में इतने लोग मगर एक भी टॉयलेट नहीं
इतना ही नहीं नसरीन का आरोप है कि डिलीवरी के बाद सही देखभाल नहीं होने की वजह से उसके बेटे की मौत हो गई। पति की मां, ससुर, पांच ननद के द्वारा सामूहिक मारपीट कर प्रताड़ना की जाती है। इस क्रूरता के कारण उसने दिनांक 14 मई 2023 को घर छोड़ दिया। अनावेदक एवं उसके परिजनों ने कहा कि 1 लाख लिए बिना मत आना। इस पर नसरीन ने अपने परिजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्द कराया। जिसमें उसने अपने भरण-पोषण की मांग की।
End Of Feed