मध्यप्रदेश CM मोहन यादव का नाथ समुदाय को सुझाव- 'समाधि की जगह कर सकते हैं अंतिम संस्कार'

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नाथ समुदाय से अपील की है कि संभव हो तो वह अपने समाज में शव के अंतिम संस्कार करने के तरीके में सुधार कर सकते हैं।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नाथ समुदाय से अपील की है (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नाथ समुदाय को लेकर एक सुझाव दिया है, शव के अंतिम संस्कार करने के तरीके में सुधार का सुझाव देते हुए CM ने कहा -'पहले ख़राब दौर था तो समाधि बनाते थे। अब तो धूम धाम से पाँचों तत्वों का शरीर , ॐ स्वाहा ये चलाना चाहिए। परंपरा में समय के साथ सुधार भी करना चाहिए । आप समाधि बना देते हो, लोग चादर चढ़ा देते हैं! इसके बाद परेशानी हमें होती है! पुरखे हमारे हैं और समाधि पर चादर चढ़ाकर फायदा कोई और ले लेते हैं! खूब नाचे -कूदे अपना संसार चलाया और जब समय पूरा हुआ तो पाँच तत्व का सामान पाँच तत्व को वापिस कर दो'
मुख्यमंत्री ने यह बात विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्ध घुमक्कड़ समाज के भोपाल में रखे गए एक आयोजन में कही।
End Of Feed