MP News: सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, 12वीं में 60 फीसदी अंक लाने वालों छात्रों को मिलेगा लैपटॉप
20 जुलाई को राज्य सरकार ने लैपटॉप खरीदने के लिए राज्य बोर्ड बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले 78,641 छात्रों के बैंक खातों में 196.6 रुपये करोड़ की राशि बांटी।
सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान
MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि सरकारी स्कूलों में बारहवीं कक्षा के छात्रों को परीक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल करने पर लैपटॉप मिलेगा। पहले पात्रता मानदंड 75 प्रतिशत या उससे अधिक थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को ग्वालियर में 'लाडली बहना योजना' के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के तीन शीर्ष रैंकिंग वाले छात्रों को स्कूटर मिलेंगे। संबंधित खबरें
196 रुपये करोड़ की राशि बांटी
20 जुलाई को राज्य सरकार ने लैपटॉप खरीदने के लिए राज्य बोर्ड बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले 78,641 छात्रों के बैंक खातों में 196.6 रुपये करोड़ की राशि बांटी। शनिवार को खरगोन में एक रैली के दौरान उन्होंने कहा, आपके मामा बच्चों की शिक्षा का समर्थन करेंगे। अगले साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले छात्रों को लैपटॉप मिलेंगे। सीएम के तहत' 'मेधावी विद्यार्थी योजना' के तहत सरकार मेडिकल, इंजीनियरिंग या प्रबंधन कॉलेजों की उच्च शिक्षा फीस को कवर करेगी।संबंधित खबरें
'लाडली बहना योजना' में देंगे 3000 करोड़ रुपये
'लाडली बहना योजना' पर सीएम ने कहा कि हमारी सरकार मेरी बहनों के बैंक खातों में 1,000 रुपये जमा कर रही है। धीरे-धीरे मैं राशि बढ़ाऊंगा। मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, मैं इसे बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दूंगा। मुझे बताएं कि क्या कोई और ऐसा कर सकता है। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कई घोषणाएं की जा रही हैं। 2018 में राज्य विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने सरकार बनाई और कमल नाथ सीएम बने थे। 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 22 विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया, जिससे कमल नाथ सरकार गिर गई और शिवराज सिंह चौहान के सीएम बनने के साथ भाजपा के सत्ता में आने का मार्ग प्रशस्त हुआ।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited